लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पिता बन गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर की है. आकाश आनंद ने अपनी बेटी को बहुजन मिशन के लिए तैयार करने की इच्छा जाहिर की है. इस पर मायावती ने विशेषत: प्रसन्नता व्यक्त की है.

मायावती ने एक पोस्ट में लिखा है कि ‘बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है तथा उनके लिये इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि आकाश ने अपनी बेटी को बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिये तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भरपूर स्वागत. मां और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.’

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, कहा- नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है लखनऊ की यह भूमि

आकाश आनंद को बसपा का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है. वो लगातार पार्टी के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं. वहीं आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा सिद्धार्थ एक डॉक्टर हैं. डॉक्टर प्रज्ञा बीएसपी के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं. कुछ दिन पहले मायावती की आकाश आनंद से अनबन हो गई थी. उसके बाद उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था, हालांकि बाद में आकाश आनंद ने माफी मांगी थी. जिसके बाद मायावती ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दे दी.