दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैं अधिकारियों की बैठक में कहा कि 1 जनवरी 2026 से सभी विभागों में कार्य संपादन ई-ऑफिस के माध्यम से होगा.
कलेक्टर सिंह ने बैठक में लंबित समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की. साथ ही निराकृत प्रकरणों के संबंध फाइल प्रस्तुत कर समीक्षा से डिलीट करने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने ई-ऑफिस सिस्टम के संबंध में अधिकारियों को शासन की मार्गदर्शी निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में शासकीय कार्यों को अधि प्रभावी, सरलीकृत उत्तरदायी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिले स्तर में ई-ऑफिस सिस्टम प्रारंभ की जा रही है.

उन्होंने कहा कि विभागों की पुराने फाइलों को भी धीरे-धीरे कर ई-ऑफिस सिस्टम में कन्वर्ट किया जाए. इसी प्रकार एक जनवरी 2026 से बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम भी लागू हो जाएगी. कलेक्टोरेट भवन एवं परिसर स्थित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए एनआईसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराये.
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्र में 400 केवी डबल सर्किट पावरग्रिड प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन संबंधित तहसीलों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये. राशन कार्डों के केवाईसी नहीं करवाने पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया . इसके साथ उन्होंने सभी एसडीएम को कोटवारी भूमि की जानकारी कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराने कहा. उन्होंने विभागों में संचालित एक योजना का एक बैंक खाता की जानकारी ली.
चिट्टा बेचने वाले मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चैन को ध्वस्त करते हुए पूर्व के मामले में तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. सभी आरोपीगण संगठित होकर नशा बिक्री का कार्य करते थे. पुलिस अब तक इस मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले में विवेचना क्रम में मोहन नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार नग मोबाइल जब्त किए गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी घनश्याम कौशिक निवासी खुर्सीपार, रोशन साव निवासी खुर्सीपार तथा मोहम्मद सरफराज खान निवासी कैंप एक वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस प्रकरण में अन्य जो भी आरोपीगण की संलिप्तता पाई जाएगी उसे भी गिरफ्तार करेगी.
स्मार्ट मीटर में बिजली खपत कम दिखाने पर उपभोक्ता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली की खपत कम दर्शित होने से उपभोक्ता भी हैरान है मामले में उपभोक्ता ने खुद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने स्मार्ट मीटर में गलत खपत दर्शित होने के संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करने मांग की है.
सौंपे गए ज्ञापन में तमेरपारा धमधा उपभोक्ता ने बताया है कि इस माह (दिसम्बर 2025 ) में विद्युत स्मार्ट मीटर लगाया गया है. उक्त स्मार्ट मीटर लगने के बाद से खपत प्रतिदिन का आंकलन किया गया जिसमें दिसम्बर 2025 के पूर्व खपत प्रतिदिन लगभग 15-20 होता था, जो घटकर खपत ( केडब्ल्यूएच) प्रतिदिन लगभग 1-4 हो गया है. उक्त उपभोक्ता के बी.पी. नंबर में पिछले कई वर्षों से (वर्तमान में भी) आर.ओ. चिल्डवॉटर मिनी प्लांट का संचालन हो रहा है, जो थ्री-फेस ( कॉमर्शियल कनेक्शन) है, जिसमें पूर्व में 3 केवी भार से 10 केवी भारवृद्धि किया गया है. उनका कहना है कि भारवृद्धि होने के उपरांत वर्तमान में प्रतिदिन खपत लगभग 1-4 आने से स्मार्ट मीटर या विद्युत कनेक्शन जोड़ने में कोई त्रुटि होने की संभावना है, ऐसा प्रतीत हो रहा है.
उन्होंने बताया कि बीपी नंबर में माह अक्टूबर 2025 में शुद्ध देयक राशि 44010 तथा माह नवम्बर में शुद्ध देयक राशि 43750अंकित है. माह अक्टूबर- नवम्बर में अंतर की राशि शुद्ध देयक राशि 260/- एवं अधिभार सहित सकल देयक राशि 270/- आ रहा है. उन्होंने बिना रकम जमा किये अक्टूबर माह में ज्यादा एवं नवम्बर माह में कम राशि आने पर बिल में कोई त्रुटि होने की आशंका व्यक्त की है. उपभोक्ता का कहना है कि अनुबंध भार 10 केवी होने के बाद भी पुराने मीटर की अपेक्षा इतना कम खपत दर्शित होना, स्मार्ट मीटर में खराबी या गणना में त्रुटि प्रदर्शित कर रहा है, जिसे सुधार करने की आवश्यकता है.
उधारी रकम वापस मांगने पर मारपीट
दुर्ग। व्यवसायिक कार्य करने के लिए उधारी में दी गई रकम वापस करने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की. इससे प्रार्थी को चोटे आई. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296,351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी राजेश सिन्हा गिरधारी नगर परमेश्वरी किराना स्टोर्स के सामने रहता है. उसकी जेवरा सिरसा में महाराजा मेंस वियर के नाम से कपड़े की दुकान है. कुछ वर्ष पूर्व उसने अपने परिचित राजेंद्र साहू को व्यवसायिक कार्य करने के लिए उधारी रकम दिया था जो बार-बार मांगने पर भी वापस नहीं कर रहा था. रकम मांगने पर वह बार-बार टालमटोल कर रहा था. 24 दिसंबर को आरोपी राजेंद्र साहू ने फोन करके प्रार्थी को बुलाया कि पैसा दे दूंगा घर पर आ जाना.
रात को 9 बजे प्रार्थी अपने दोस्त विनय कौशल के साथ राजेंद्र साहू के घर गया तो राजेंद्र साहू ने विवाद करते हुए गाली गलौज की. इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि उधारी की रकम वापस मांगने पर धमका और दादागिरी करने लग जाते है.
झाड़-फूंक के बहाने बैगा ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
भिलाईनगर। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग बालिका से बैगा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना नंदिनी नगर में 24 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री का स्वास्थ्य खराब होने से 22 दिसंबर को परसबोड़ बेमेतरा निवासी बाडू बैगा को इलाज व झाड़-फूंक कराने अपने घर ग्राम बुलाई थी. झाड़-फूंक करने के बाद नींबू को लेकर फेंकने जाने बोलकर बैगा पीड़िता को अपने साथ घर से थोड़ी दूर ले गया. नर्सरी के अंदर ले जाकर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैगा (25 वर्ष) निवासी परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया.
राज्य अन्तर जिला वॉलीवॉल चैंपियनशिप प्रारंभ
भिलाईनगर। वॉलीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई, में गुरुवार को दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, एस.सी. एंड सी.ए. एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बीरा सिंह की स्मृति में आयोजित 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर- जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) का उद्घाटन हुआ.
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि पवन कुमार कार्यपालक निदेशक एचआर, भिलाई इस्पात संयंत्र, सीजीएसवीए के अध्यक्ष महेश गागड़ा, विष्णु पाठक महाप्रबंधक, टीएसडी, बीएसपी, राजेंद्र प्रसाद, डीजीएम, एस.सी. एंड सी.ए., बीएसपी, हेम प्रकाश नायक आयोजन सचिव एवं सचिव, सीजीएसवीए, मोहम्मद अकरम, सतेंद्र पांडे की विशेष उपस्थिति रही.
घासीदास जयंती महोत्सव 28 को खम्हरिया में
भिलाईनगर। सतनाम पंथ के प्रवर्तक, सत्य, अहिंसा और मानवता के महान संदेशवाहक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर गुरु घासीदास जयंती महोत्सव 2025 का आयोजन 28 दिसंबर को किया जाएगा. कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से जय स्तंभ चौक, खम्हरिया वार्ड क्रमांक 1 में होगा. इस अवसर पर सत के दरबार पंथी पार्टी टेकापार बोरी तथा सतनाम आदर्श बालिका पंथी पार्टी रसाली नवागढ़ द्वारा पंथी प्रस्तुति दी जाएगी. सायं 4 बजे ध्वजारोहण एवं 5 बजे से पंथी व बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.
पुरैना में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा आज से
भिलाईनगर। राधा रानी महिला समिति पुरैना एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 26 दिसम्बर से किया गया है. समिति के संरक्षक लक्ष्मण राव ने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक व वाल्मीकि ज्ञान रत्न अवार्ड से सम्मानित आचार्य हरीश कथा सुनाएंगे.
गांजा सहित पकड़ाई महिला को कोर्ट ने सुनाई सजा
दुर्ग। पावर हाउस मार्केट भिलाई के पास प्लास्टिक की बोरी में रखकर गांजा बेचने वाली महिला आरोपिया को कोर्ट ने सजा दी है. विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस दुर्ग सुनीता टोप्पो की कोर्ट ने आरोपी ए पुष्पा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ( ख ) (1) (ख) के तहत 2 माह के सश्रम कारावास तथा 5000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा ने पैरवी की थी. अतिरिक्त लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को थाना छावनी पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला पावर हाउस सी मार्केट के पास बोरी में रखकर गांजा की बिक्री कर रही है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपिया ए पुष्पा निवासी सेक्टर 11 स्वीपर मोहल्ला खुर्सीपार को पकड़ा. उसके पास से बोरी में रखा 3.326 किलो मादक प्रसाद गांजा को जब्त किया गया. पूछताछ करने पर आरोपिया के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


