हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के बीच चल रही जुबानी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि धमकी वीर शर्मा को इसलिए दी गई क्योंकि उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोठिया के खिलाफ बयान और टिप्पणी की थी। 

READ MORE: कानून के सामने झुका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर: बदसलूकी का वीडियो वायरल होते ही बैकफुट पर सोनू वर्मा, क्राइम ब्रांच पहुंचकर मांगी माफी

वीर शर्मा के मुताबिक उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले युवक ने साफ शब्दों में धमकी दी कि अगर आगे धर्मेंद्र बिलोठिया के लिए कुछ कहा तो मारकर चंबल नदी में फेंक देंगे। इस धमकी के बाद वीर शर्मा ने एमआईजी थाने पहुंचकर आवेदन दिया और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। वीर शर्मा का कहना है कि सिर्फ फोन कॉल ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। रामबाबू गडरिया नाम के नाम से भी जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

READ MORE: जानवरगीरी मत करिए प्लीज… कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, लाइव शो में हंगामा देख स्टेज छोड़कर चले गए मशहूर सिंगर

बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोठिया से जुड़ी है, जिनके कुछ वीडियो को लेकर वीर शर्मा ने सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की थी। आरोप है कि धर्मेंद्र बिलोठिया ने दुबई जाकर भारत की छवि को बदनाम करने की कोशिश की थी, इसी मुद्दे पर वीर शर्मा ने अपनी बात रखी थी। वीर शर्मा का आरोप है कि टिप्पणी करने के बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सीधे कानून-व्यवस्था से जुड़ गया है। फिलहाल एमआईजी थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया पर बयानबाजी अब खुलेआम धमकियों और डर के साए में बदलती जा रही है, और क्या ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर मिसाल कायम की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H