लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के कचान्दुर में रहने वाली डामिन साहू ने अपने सात साल के बेटे के लिए इलाज के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. बेटे के बोन नैरो ट्रांसप्लांट में 35 लाख रुपए खर्च होंगे, इसमें से सरकार से 13 लाख 50 हजार रुपए की मदद मिल चुकी है, शेष रकम के लिए मां ने कलेक्टर से मुलाकात कर मदद मांगी है.

यह भी पढ़ें : धमतरी धर्मांतरण विवाद : हिंदू रीति-रिवाज से होगा धर्मांतरित महिला का अंतिम संस्कार, परिवार ने घर वापसी के लिए प्रशासन को दिया आवेदन

दरअसल, डामिन साहू के बेटे पंकज साहू को थैलीसीमिया नामक गंभीर बीमारी है, जिसके चलते उसे हर माह खून की आवश्यकता पड़ती है. अगर उसका बोन नैरो ट्रांसप्लांट हो जाता है, तो इस बीमारी से उन्हें निजात मिल जाएगा. इस इलाज के लिए उन्हें बैंगलोर के एक बड़े अस्पताल में जाना होगा. कुछ दिन पहले मां ने शासन से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद संबंधित अस्पताल के खाते में 13 लाख 50 हजार रुपए स्थानांतरित कर दिया गया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री सहायता कोष से 3 लाख रुपए मिल चुके हैं, लेकिन उनके इलाज के लिए लगभग 35 लाख रुपए खर्च होंगे. जब तक पूरी रकम अस्पताल के खाते में नहीं जाएगा, तब तक इलाज शुरू नहीं हो पाएगा. ऐसी स्थिति में मां का कहना है कि अगर उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिली तो घर भी बेचना पड़ सकता है. हालात को देखतेहुए उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने भी आगे इलाज के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H