बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में भारत के खिलाफ झूठे और भ्रामक नैरेटिव को विदेश मंत्रालय सिरे से खारिज करता है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की गलत सूचनाएं वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश करती हैं और जमीनी सच्चाई से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत हालात पर नजर बनाए हुए है.

भारत ने कहा- अल्पसंख्यकों पर हमले गंभीर चिंता का विषय

विदेश मंत्रालय ने कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. अब तक 2,900 से ज्यादा अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन खबरों को राजनीतिक हिंसा कह कर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.” भारत ने दीपू दास की हत्या की भी कड़ी भर्त्सना की और कहा, “हम हत्या की निंदा करते हैं. हम आशा करते हैं कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.”

चुनाव से पहल सियासी हलचल तेज

बांग्लादेश में फरवरी 2025 में आम चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) सक्रिय हो गई है और जोरों शोरों माहौल बनाने में जुट गई है. इसी सिलसिले में BNP के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद ढाका पहुंचे. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री बनने के प्रमुख दावेदार रहमान ने एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद नंगे पैर बांग्लादेशी धरती पर खड़े होकर देश की राजनीति में अपनी वापसी को प्रतीकात्मक रूप से चिन्हित किया.

तारिक रहमान की वापसी और बांग्लादेश में होने वाले चुनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव हो. भारत बांग्लादेश के नागरिकों से अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम वहां शांति और स्थिरता की उम्मीद करते हैं. हर पक्ष के लोग वहां भाग लें और वहां लोगों की आवाज और बुलंद हो.’

हादी की हत्या के बाद कट्टरपंथिंयों के निशाने पर हिन्दू

बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद कट्टरपंथी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म ढाने लगे. भीड़ ने पहले हिंदु युवक दीपू दास की हत्या कर शव को पेड़ से टांगकर जला दिया. इसके बाद राजबाड़ी में अमृत मंडल उर्फ ​​सम्राट नाम के युवक को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. इसे लेकर भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m