Rinku Singh stormy century: इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का रोमांच चरम पर है. 24 दिसंबर को नए सीजन का आगाज हुआ है. 25 तारीख को गैप रहा और आज एक बार फिर टीमें मैदान पर उतरी हैं. पहले दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी थीं.

अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. यह नाम उसी खिलाड़ी का है, जिसे हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में भी चुना गया है. उसने 26 दिसंबर को अपनी स्टेट टीम के लिए चौके-छक्कों की बारिश करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह हैं, जिन्होंने यूपी के लिए चंडीगढ़ के खिलाफ 50 बॉल पर 106 रनों की धुआंधार पारी खेली.

दरअसल, 26 दिसंबर को राजकोट के मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप B के तहत यूपी और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 367 रन बनाए. ओपनर आर्यन जुयाल ने 134 रन बनाए, जबकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने 106 रनों की दमदार पारी खेली.

रिंकू सिंह ने 11 चौके और 4 छक्के उड़ाए

रिंकू सिंह ने नंबर 5 पर आकर पहले तो वक्त लिया और क्रीज पर आंखें जमाईं. इसके बाद उन्होंने रनों की बारिश कर दी. रिंकू ने सिर्फ 35 बॉल पर फिफ्टी ठोकी. फिर 56 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर दी. लिस्ट A करियर में यह उनका सिर्फ दूसरा शतक है. उन्होंने 60 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वह नाबाद लौटे. खास बात यह भी रही कि यह रिंकू के करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उन्होंने 104 रन बनाए थे. 24 दिसंबर को खेले गए पहले मैच में भी रिंकू ने कमाल किया था. उन्होंने 48 गेंदों में 67 रनों की अहम पारी खेली थी.

T20 वर्ल्ड कप 2026 में तबाही मचाएंगे रिंकू सिंह?

अब फैंस को पूरी उम्मीद है कि रिंकू सिंह अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी बल्ले से तबाही मचाएंगे. उन्हें सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल के ऊपर तरजीह दी है. वह पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या फिर रिंकू सिंह का नंबर लगता है. टीम इंडिया 7 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m