Gyanesh Kumar Odisha Tour: भुवनेश्वर. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ओडिशा आएंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कुमार 27 दिसंबर (शनिवार) को पुरी से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. यहां वह पवित्र श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. मंदिर दर्शन के बाद वह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क सूर्य मंदिर का भी दौरा करेंगे.
Also Read This: आज से 3 दिवसीय क्योंझर दौरे पर जाएंगे सीएम माझी, कई कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन

28 दिसंबर (रविवार) को मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य के कई प्रमुख सांस्कृतिक और विरासत स्थलों का भ्रमण करेंगे. उनके कार्यक्रम में रघुराजपुर हेरिटेज गांव, धौली शांति स्तूप, प्राचीन खंडगिरी और उदयगिरी गुफाएं, साथ ही भुवनेश्वर का ऐतिहासिक मुक्तेश्वर मंदिर शामिल है.
Also Read This: वरिष्ठ बीजेपी नेता संचिता मोहंती का निधन, CM मोहन माझी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
आधिकारिक कार्यक्रम 29 दिसंबर (सोमवार) को समाप्त होंगे. दोपहर 3 बजे कुमार भुवनेश्वर स्थित ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (OUAT) के ऑडिटोरियम में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वह उसी रात भुवनेश्वर से रवाना होंगे.
इस दौरे से चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय मजबूत होने और राज्य में जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा होने की उम्मीद है.
Also Read This: BJD 29वें स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, बोले– देश की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


