National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (26 दिसंबर 2025) की खबरों में पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर भारत ने जताई चिंता, जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की दुआ मांगी, ललित मोदी और विजय माल्या की उल्टी गिनती शुरु?, दिल्ली कार ब्लास्ट पर अमित शाह का चौंकाने वाला खुलासा प्रमुख रहा।

1 पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा
कई रिपोर्टों में ये बात सामने आने के बाद कि अमेरिका ने जानबूझकर पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ने दिया, अब दो राष्ट्राध्यक्षों की गोपनीय बातचीत में भी पाकिस्तान की बदमाशी चर्चा के केंद्र में पाई गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तत्कालीन अमेरिका राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 2001 में बता दिया था कि पाकिस्तान ने चोरी से ईरान को यूरेनियम दिया है। दोनों नेताओं ने इसे अपने-अपने देश के लिए खतरा बताया था। पुतिन ने कहा था कि पाकिस्तान असल में एक सैन्य शासन यानी जुंटा है, जिसके पास परमाणु हथियार हैं। यह कोई लोकतांत्रिक देश नहीं है।

2 बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर भारत ने जताई चिंता
बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में भारत के खिलाफ झूठे और भ्रामक नैरेटिव को विदेश मंत्रालय सिरे से खारिज करता है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की गलत सूचनाएं वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश करती हैं और जमीनी सच्चाई से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत हालात पर नजर बनाए हुए है.

3 जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की दुआ मांगी
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत की दुआ मांगी है। जी हां…. क्रिसमस के मौके प रदेश के नाम संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पुतिन का नाम नहीं लिया है लेकिन दुश्मन की मौत शब्द का इस्तेमाल किया है। जाहिर सी बात है कि पिछले दो साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है तो पुतिन ही जेलेंस्की के दुश्मन हुए। यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब रूस ने क्रिसमस से ठीक पहले यूक्रेन के कई इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे।

4 ललित मोदी और विजय माल्या की उल्टी गिनती शुरु?
लंदन में भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है. सरकार ने शुक्रवार को साफ कहा कि वह ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह बयान उस वायरल वीडियो के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें दोनों भारत का मज़ाक उड़ाते दिखे और खुद को “सबसे बड़े भगोड़े” कहते नजर आए. यह वीडियो IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पोस्ट किया था, जिसमें वह विजय माल्या के साथ अपनी बर्थडे पार्टी में पोज़ देते और तंज कसते दिखाई दे रहे हैं.

5 दिल्ली कार ब्लास्ट पर अमित शाह का चौंकाने वाला खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में लाल किला के सामने हुए कार धमाके को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जबकि तीन टन विस्फोटक पहले ही बरामद कर लिया गया था. गृह मंत्री ने कहा कि इस साजिश में शामिल पूरी टीम को ब्लास्ट से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस पूरे नेटवर्क की जांच हमारी सभी एजेंसियों की ओर से बहुत प्रभावी ढंग से की गई.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
LoC के पास तैनात किए काउंटर-ड्रोन सिस्टम: भारत के सबसे बड़े दुश्मन और आतंकियों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले पाकिस्तान में अभी भी ऑपरेशन सिंदूर का खौफ देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में हुई सटीक ड्रोन हमलों से घबराया पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आगे के इलाकों में बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात कर रहा है. पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ का डर सता रहा है, इसलिए उसने रावलाकोट, कोटली और भिंबर सेक्टरों के सामने नए एंटी-ड्रोन उपकरण लगाए हैं. (पढ़े पूरी खबर)
देश की सुरक्षा होगी और मजबूत: इन दिनों भारत के पड़ोसी देशों में भारी हलचल देखने को मिल रही है. पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश अपना फन उठाये बैठें हैं. ऐसे में देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 26 दिसंबर को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की अहम बैठक हो सकती है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में तीनों सेनाओं के लिए इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट (EP) के तहत बड़े हथियार सौदों पर चर्चा होगी. (पढ़े पूरी खबर)
UK में बैठे मौलाना शम्सुल पर ED ने कसा शिकंजा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस्लामिक प्रचारक मौलाना शम्सुल हुदा खान के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मौलाना हुदा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करके एजेंसी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मौलना पर धार्मिक शिक्षा की आड़ में कट्टरपंथ फैलाने और अवैध फंडिंग करने का आरोप है. इसी मामले में जांच शुरू की गई है. ED UP ATS की FIR पर कार्रवाई कर रही है. (पढ़े पूरी खबर)
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- Merry Christmas To Terrorists: US Army Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने गुरुवार रात नाइजीरिया में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस दौरान यूएस आर्मी ने नाइजीरिया में आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों के खिलाफ कई घातक हवाई हमले किए।इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में ISIS आतंकियों को ‘आतंकी कचरा’ बताते हुए लिखा-यह संगठन लंबे समय से निर्दोष ईसाइयों की हत्या कर रहा है। ट्रंप के मुताबिक इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने कई परफेक्ट स्ट्राइक कीं। ट्रंप ने मारे गए आतंकियों को भी क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा- Merry Christmas To Terrorists. (पढ़े पूरी खबर)
ट्रेन का सफर महंगा हुआ: Indian Railway Fare Hike From Today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से ट्रेन यानी रेल का सफर महंगा हुआ। भारतीय रेलवे के तहत चलने वाली ट्रेनों का किराया आज (शुक्रवार) यानी 26 दिसंबर से बढ़ गया है। इसके लिए रेलवे ने 21 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने गुरुवार को 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर वातानुकूलित और सभी ट्रेनों की वातानुकूलित (एसी) श्रेणियों के टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है। (पढ़े पूरी खबर)
CM देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे को बताया ‘देश विरोधी’: मुंबई माहनगरपालिका चुनाव (BMC Election) से पहले अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने दो दशक बाद ठाकरे बंधुओ के साथ आने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आया हुआ है. एक ओर बालासाहेब ठाकरे के समर्थकों में खुशी की लहर है तो दूसरी ओर बीजेपी, अजित पवार गुट और कांग्रेस समेत समेत अन्य पार्टियां इसपर हमलावर हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


