Coforge Encora Deal: आईटी सर्विसेज कंपनी कोफोर्ज, US-बेस्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी एनकोरा का अधिग्रहण $2.35 बिलियन के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में करेगी. इस डील के बाद एनकोरा के शेयरहोल्डर्स कोफोर्ज की पोस्ट-इश्यू इक्विटी कैपिटल का करीब 21.25 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.

Also Read This: होटल सेक्टर में तेजी, लेकिन Royal Orchid फिसला, Q3 बूम और एक्सपेंशन प्लान से मिलेगा टर्नअराउंड?

Coforge Encora Deal
Coforge Encora Deal

यह अधिग्रहण शेयर स्वैप के जरिए किया जाएगा. कोफोर्ज प्रति शेयर ₹1,815.91 की कीमत पर 93.8 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे करीब ₹17,032 करोड़ का नॉन-कैश कंसीडरेशन बनेगा.

Also Read This: 2025 में IPO में निवेश का आखिरी मौका, जान लीजिए कमाई की सीक्रेट डील!

अधिग्रहण को लेकर यह जानकारी कोफोर्ज की बोर्ड मीटिंग के बाद जारी बयान में दी गई. एनकोरा के अधिग्रहण के लिए $1.89 बिलियन इक्विटी के जरिए फंड किया जाएगा. बाकी रकम ब्रिज लोन या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाई जा सकती है.

एनकोरा डिजिटल इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज पर फोकस करती है. इनमें क्लाउड-नेटिव एप्लिकेशन, डेटा इंजीनियरिंग, प्लेटफॉर्म मॉडर्नाइजेशन और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी सेवाएं शामिल हैं.

Also Read This: 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

कंपनी की उत्तरी अमेरिका में मजबूत मौजूदगी है. फिलहाल एनकोरा प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के स्वामित्व में है. एडवेंट ने साल 2021 में वारबर्ग पिंकस से लगभग $1.5 बिलियन के वैल्यूएशन पर एनकोरा में हिस्सेदारी खरीदी थी.

वारबर्ग पिंकस ने एनकोरा के शुरुआती ग्रोथ फेज में कंपनी का समर्थन किया था, जिससे ऑफशोर डिलीवरी नेटवर्क को विस्तार देने और US एंटरप्राइज क्लाइंट्स तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिली. बाद में कंपनी के ग्लोबल डिजिटल इंजीनियरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में मजबूत होने के बाद वारबर्ग इससे बाहर निकल गया.

Also Read This: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: एक हफ्ते में 27,771 रुपये महंगी, जानिए अब कितने लाख की हुई 1 किलो सिल्वर

संयुक्त इकाई का रेवेन्यू $2.5 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान

कोफोर्ज ने बताया कि इस ट्रांजैक्शन के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई का अनुमानित रेवेन्यू करीब $2.5 बिलियन होगा. इसमें FY27 तक लगभग $2 बिलियन AI-बेस्ड इंजीनियरिंग, क्लाउड और डेटा सर्विसेज से आने की उम्मीद है.

सिर्फ AI-बेस्ड प्रोडक्ट इंजीनियरिंग से $1.25 बिलियन से ज्यादा का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है. इसमें क्लाउड सर्विसेज से करीब $500 मिलियन और डेटा इंजीनियरिंग से $250 मिलियन से ज्यादा का योगदान हो सकता है. एनकोरा ने FY2025 में $516 मिलियन का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया था और FY2026 में इसके $600 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.

Also Read This: अब नहीं आएगा आपका पसंदीदा खाना… गिग वर्कर्स की हड़ताल शुरू, जानिए पूरा मामला

Coforge $550 मिलियन तक जुटाएगी

कोफोर्ज के बोर्ड ने QIP या अन्य स्वीकृत तरीकों से $550 मिलियन तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि यदि फंडिंग के अन्य विकल्प फाइनल हो जाते हैं, तो QIP की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कोफोर्ज के मुताबिक यह डील उसके हाई-टेक और हेल्थकेयर वर्टिकल्स को तुरंत मजबूती देगी. अधिग्रहण के बाद दोनों कंपनियों का संयुक्त रन-रेट करीब $170 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही नॉर्थ अमेरिका बिजनेस में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read This: 21 हजार फ्रेशर्स की बंपर भर्ती: 21 लाख तक सैलरी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

यह ट्रांजैक्शन कोफोर्ज के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है. डील के 4 से 6 महीनों में पूरी होने की संभावना है.

26 दिसंबर को कोफोर्ज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. BSE पर स्टॉक 4.5 प्रतिशत गिरकर ₹1,658.70 के निचले स्तर पर आ गया था. बाद में यह करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹1,673.25 पर बंद हुआ.

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹56,000 करोड़ है. शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं.

Also Read This: डिफेंस स्टॉक्स में आज आ सकता है तूफानी उछाल, राजनाथ सिंह की बैठक से पहले निवेशकों की नजर इन शेयरों पर