अतीश दीपंकर/भागलपुर। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने डेली जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ट्रेन नंबर 20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला। टीम ने तत्काल यात्रियों से पूछताछ की लेकिन बार-बार घोषणा और पूछताछ के बावजूद किसी भी यात्री ने बैग पर दावा नही किया। बैग खोलकर जांच करने पर उसमें कफ सिरप की 150 बोतलें पाई गई जिनकी अनुमानित कीमत करीब 29,700 बताई गई है। आरपीएफ ने पूरी बरामदगी को जब्त कर लिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह खेप अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।

ऑपरेशन नारकोस के तहत संयुक्त अभियान

यह कार्रवाई रेलवे के मालदा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन नारकोस के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों और ट्रेनों में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाना है।

यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहे और ट्रेनों या स्टेशनों पर किसी भी संदिग्ध या लावारिस सामान की सूचना तुरंत आरपीएफ या रेलवे अधिकारियों को दें।