पटना। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे और खराब मौसम का असर रेलवे संचालन पर लगातार दिखाई दे रहा है। इसका बड़ा प्रभाव पटना जंक्शन और दानापुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा जहां रविवार को कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। लंबी दूरी की गाड़ियों के साथ एक्सप्रेस और इंटरसिटी सेवाएं भी इससे प्रभावित हुई जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वेटिंग हॉल फुल

ट्रेनों के विलंब के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। कई यात्रियों ने समय पर लेट-स्टेटस की जानकारी न मिलने पर नाराजगी जताई। कटिहार के गौरव कुमार ने बताया कि ट्रेन लेट होने से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है और वेटिंग हॉल में जगह न होने के कारण उन्हें ठंड में प्लेटफॉर्म पर बैठना पड़ रहा है।

मेडिकल जरूरत वाले यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर

वैशाली के प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देर से चलने वाली ट्रेनें उन यात्रियों के लिए बड़ी समस्या है जिन्हें इलाज के लिए समय पर शहर पहुंचना होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि बढ़े किराए के बावजूद रेलवे को ऐसी स्थिति में बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए।

10 घंटे से ज्यादा इंतजार

मनोज पासवान ने बताया कि ट्रेन के 13 घंटे लेट होने की वजह से उनका परिवार रात भर प्लेटफॉर्म पर फंसा रहा। वहीं इंदु देवी शाह ने कहा कि यह कुदरत की मार है यात्रियों के पास प्लेटफॉर्म पर रुकने के सिवाय विकल्प नही।