पटना। जनशक्ति जनता दल (JJD) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव ने पार्टी संरक्षक तेजप्रताप यादव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने पटना के बेऊर थाने में आवेदन देकर गृह मंत्री सम्राट चौधरी से सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है। रेणु का कहना है कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद तेजप्रताप और उनके समर्थक उनकी छवि खराब कर रहे हैं और उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है।
दोनों तरफ से चल रहा आरोप–प्रत्यारोप
हाल ही में तेजप्रताप यादव ने भी सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संतोष रेणु ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तेजप्रताप ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए इस मामले की जानकारी गृह मंत्री को भी दी थी। इस घटनाक्रम के बाद दोनों के बीच विवाद और तेज हो गया है।
पार्टी गतिविधियों पर उठाए थे सवाल
रेणु यादव के अनुसार, प्रवक्ता बनने के बाद वे पार्टी की गतिविधियों पर मीडिया में पक्ष रखते थे। लेकिन कुछ घटनाओं- जैसे कार्यकर्ता अविनाश उर्फ सौरभ से मारपीट मीडिया कर्मियों को धमकाने जैसी बातों को उन्होंने पार्टी हित में उचित नहीं माना। विरोध करने पर उन पर बीजेपी से जुड़े होने का आरोप लगाकर 14 दिसंबर को पार्टी से बाहर कर दिया गया और उनके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी गई।
घोटाले के आरोप में हुई थी निष्कासन कार्रवाई
तेजप्रताप ने उस समय रेणु पर एक पुलिस अधिकारी से काम कराने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था जिसे उन्होंने घिनौना और अक्षम्य अपराध बताते हुए उन्हें सभी पदों से हटा दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


