साउथ सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ और तमिल टीवी एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री के सुसाइड की खबर ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. ये घटना उनके बेंगलुरू स्थित घर में हुई. इस वाकये ने पूरी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. नंदिनी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपने मरने की वजह बताई.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

क्यों साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या?

नंदिनी ने लिखा है कि उनके माता-पिता उनपर शादी करने के लिए दबाव डाल रहे थे. वो शादी के लिए मानसिक रूस से तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो कई अन्य कारणों के चलते डिप्रेशन से भी गुजर रही थीं. हालांकि अभी तक नंदिनी की आत्महत्या का असली कारण सामने नहीं आ पाया है. पुलिस ने अभी पूरी जानकारी नहीं दी है और कहा है कि वो और भी जानकारियां पूरी जांच खत्म होने के बाद देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिनी ने अपने नोट में लिखा था कि उनके माता-पिता उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे. वो बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में थीं और परेशान थीं. अभी पुलिस इस चिट्ठी को अच्छे से जांच रही है, क्योंकि ये केस का हिस्सा है.

नंदिनी के जाने से टूटे उनके दोस्त

नंदिनी सी.एम. के जाने से उनके साथ काम करने वाले तमाम आर्टिस्ट शोक में डूबे हुए हैं. वो अपनी को-स्टार को अंतिम श्रद्धांजलि देने बेंगलुरू भी जरूर पहुंचेंगे. नंदिनी को ‘गौरी’ सीरियल में देखा जा रहा था, जिसने उन्हें लोगों के बीच काफी पॉपुलर बनाया. इसमें वो दुर्गा और कनका का डबल रोल प्ले कर रही थीं.

ये एक तमिल सीरियल है, जो अभी भी ऑन एयर है. एक्ट्रेस की आखिरी पोस्ट में इस सीरियल का नया प्रोमो भी देखा जा सकता है. नंदिनी ने कई कन्नड़ सीरियल्स में काम किया, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. आज, उनकी अचानक मौत ने दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है. हर कोई एक्ट्रेस के जाने से दुखी होगा. फैंस भी नंदिनी की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m