गंडई-पंडरिया। नगर के समीपस्थ ग्राम मानपुर नाका में बीते शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव से दूर खेत में रखे पैरा (भूसे) के ढेर में एक वृद्ध का शव जला हुआ मिला. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय का आज झारखंड दौरा… तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे RSS प्रमुख… पीसीसी चीफ बैज आज करेंगे प्रेसवार्ता… पढ़ें और भी खबरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह मानपुर से मुख्य मार्ग से लगे एक खेत में ग्रामीणों ने पैरा के ढेर से आग की लपटें उठती देखीं. जब ग्रामीण पास पहुंचे तो उन्हें पैरा के ढेर में एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही गंड़ई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटनास्थल पर मिले चप्पल और डंडे के आधार पर मृतक की पहचान दूर्जनराम वर्मा पिता घसिया वर्मा (उम्र लगभग 95 वर्ष) के रूप में की गई. बताया गया कि शव का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था. शव को पहले गंड़ई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से रविवार सुबह फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजा गया.

शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म…

डोंगरगढ़। शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि नीरज देवांगन निवासी मोतीपुर नवागांव से वर्ष 2019 से जान पहचान हुई थी. दोनों फोन पर बात करते थे. इस बीच नीरज देवांगन शादी करूंगा कहकर शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ लॉज में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया.

रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा – 69 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी नीरज देवांगन पिता अगनू राम देवांगन उम्र 25 साल निवासी दीवान टोला जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी . आरोपी नीरज देवांगन के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया . आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर माता- पिता से विवाद

छुरिया। एक युवक द्वारा पैतृक संपत्ति बेचकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है . संपत्ति नहीं बेचे जाने पर युवक ने अपने माता-पिता से विवाद किया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन ने ग्राम छुरियाडोंगरी से शिकायतकर्त्ता के शिकायत पर संज्ञान लिया गया. शिकायत जांच के दौरा अनावेदक के द्वारा अपने ही माता-पिता को पैतृक संपत्ति जमीन को बेच कर शराब पीने हेतु पैसों की मांग कर रहा था. मना करने पर शराब के नशें में वाद विवाद कर गाली गलौच करने से व गंभीर अपराध घटित होने की आशंका होने से अनावेदक के गिरफ्तारी की कोई विकल्प नहीं होने से आरोपी भूषण यादव पिता शंकरलाल यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम छुरियाडोंगरी को धारा- 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा- 126, 135(3) बीएनएसएस न्यायालय में पेश किया गया हैं.

लूप लाइन एवं सैलून साइडिंग का सफल परीक्षण

राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़ स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन के साथ सैलून साइडिंग का सफलतापूर्वक गया. इन नई सुविधाओं के प्रारंभ होने से ट्रेनों का आवागमन अधिक निर्बाध होगा, परिचालन समय में कमी आएगी तथा विशेषकर व्यस्ततम यातायात अवधि में ट्रेनों की समयपालन क्षमता में सुधार होगा. इसके अतिरिक्त, रखरखाव कार्यों एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सुविधा प्राप्त होगी.

यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूर्ण ट्रेनों के संचालन की क्षमता में उल्लेखनीय किया गया, जिससे संबंधित रेलखंड में वृद्धि होगी. परिचालन और अधिक सुचारु हो सकेगा. इस कार्य के अंतर्गत कुल 1.6 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का निर्माण किया गया है. साथ ही, 11 टर्नआउट एवं 08 डिरेलिंग स्विच स्थापित किए गए हैं. सभी निर्माण एवं तकनीकी कार्य रेलवे द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों एवं गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप पूर्ण किए गए हैं. इस उपलब्ध कराई गई हैं. जिसमें एक परियोजना के माध्यम से नई सुविधाएं अतिरिक्त लूप लाइन, एक बैलास्ट साइडिंग, तथा एक सैलून साइडिंग है.

नववर्ष के पूर्व 36 गुंडा-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

राजनांदगांव। नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा आज 29 दिसंबर को प्रातः 6 बजे व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान जिले में सक्रिय गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 36 गुंडा – बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 / 126 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. गुंडा- बदमाशों के खिलाफ अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 6, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 7, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 15, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 6, चौकी चिखली पुलिस द्वारा 6 इस प्रकार कुल 36 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से की गई है . राजनांदगांव पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी.

जल जीवन मिशन में लापरवाही पर 76 ठेकेदार ब्लैक

राजनांदगांव। जल जीवन मिशन के तहत लापरवाही बरतने वाली ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेट कर दिया गया है. जिले में ऐसे 76 से अधिक ठेका निरस्त किए जाने के बाद पीएचई विभाग द्वारा नए सिरे से कार्य कराया जा रहा है. जिसमें शेष कार्यो का टेंडर भी जारी किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत अभी भी जिले में 16 हजार घरों में नल कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है. वर्ष 2019 से संचालित इस प्रोजेक्ट को अब तक पूरा कर लिया जाना था. लेकिन एक ही ठेकेदारों को पांच से दस कार्य दिए जाने के कारण बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें कई ठेकेदारों ने काम ही पूरा नही किया. जिसके चलते पिछले तीन साल से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेजयल के लिए परेशान होना पड़ा है.

जिले में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है. वर्ष 2023 से शुरू हुआ प्रोजेक्ट अब तक पूरा नही हो पाया है. जिले में 156789 घरों में नल कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है, जिसमें तीन साल बाद सिर्फ 140491 घरों में ही कनेक्शन दिया गया है. जबकि 16298 घरो में कनेक्शन ही नही दिया गया है. जिसके कारण पिछले तीन सालों से ग्रामीण परेशान है. जिले में 662 गांव शामिल है. इसमें 180 गांव का काम अब तक पूरा नही हो पाया है. कही टंकी नही बनी तो कही पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा हैं.