Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद अब महागठबंधन में फूट पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। राजद और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता ने राजद के साथ हुए गठबंधन को घाटे का सौदा बताया है।
दरअसल कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता शकील अहमद खान ने राजद के साथ गठबंधन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। यही नहीं शकील अहमद खान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस गठबंधन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। खान के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई। इसके साथ ही यह कयास लगाए जाने लगा है कि जल्द ही महागठबंधन में टूट हो सकती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि, बिहार में महागठबंधन अब केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि, राजद के साथ रहने से कांग्रेस को न तो चुनावी फायदा मिल रहा है और न ही संगठन को मजबूती। साथ ही उन्होंने सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक में कांग्रेस की भूमिका सीमित किए जाने का भी आरोप लगाया, जिसका नतीजा यह रहा कि बिहार चुनाव में न तो कांग्रेस की सीट बढ़ी और ना ही वोट प्रतिशत में कोई इजाफा देखने को मिला। शकील अहमद खान के मुताबिक राजद से गठबंधन को लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं में भी भ्रम और असंतोष की स्थिति बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एक तरफ जहां एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल की। वहीं, महागठबंधन महज 35 सीटों पर समिट कर रह गई। महागठबंधन में राजद को 25, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली थी।
वहीं, दल में डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का खाता तक नहीं खुल पाया था। वहीं, अब कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने राजद को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की महागठबंधन में राजद और कांग्रेस का साथ कब तक देखने को मिलता है?
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA के 9 विधायकों को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, जदयू के श्रवण कुमार बने मुख्य सचेतक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


