लुधियाना। पंजाब में लगातार ठंड का कहर जारी है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उनके परिजनों के लिए और बच्चों के लिए भी एक कठिन कार्य हो गया है। हालत को देखते हुए यूनियन ने और अभिभावकों ने पंजाब सरकार से ठंड की छुट्टी बढ़ाने के लिए अपील की है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है ऐसे में दूर-दराज से स्कूल आने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्कूलों में छुट्टी को लेकर मास्टर कैडर यूनियन जिला यूनिट लुधियाना की मीटिंग प्रदेश उपाध्यक्ष जगजीत सिंह साहनेवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कई लोग उपस्थित थे। सभी ने स्कूलों के छुट्टी बढ़ाने की बात पर जोर दिया हैं। मीटिंग में कहा गया है कि आने वाले दिनों में घना कोहरा और बारिश होने की भी संभावना है ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे कई स्कूल है जो शहरी एरिया से बाहर पढ़ते हैं और वहां और भी अधिक धुंध छाई रहती है।
सुबह के समय धुंध और भी अधिक रहती है, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है ऐसे में हादसा होने की भी संभावना अधिक हो जाती है। हालत को देखते हुए यूनियन ने 10 जनवरी तक छुट्टी किए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि पंजाब सरकार हालात को देखते हुए क्या निर्णय लेती है और क्या बच्चों को आगे छुट्टियां दी जाती हैं।

आपको बता दे की मौसम विभाग ने आगे कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार कई जिलों में अत्यधिक धुंध होने की संभावना है। साथ ही बारिश को लेकर संभावना जताई गईं है।
- साय कैबिनेट की बैठक कल, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
- नाबालिग लड़के ने बनाया मासूम बच्ची का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुणे महानगरपालिका चुनाव से पहले NDA में दरार, दो नगर निगम में अलग लड़ने का फैसला
- नए साल के जश्न को लेकर UP पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
- मुजफ्फरपुर में शराबबंदी के बावजूद हो रही बिक्री, विभाग ने की छापेमारी, नाबालिग समेत सात लोग गिरफ्तार, छह को भेजा जेल


