अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए है। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडियों, ठेला-खोमचा गाड़ियों और फुटपाथी दुकानों को हटाकर उन्हें पुराने बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया। इस दौरान एसडीएम नेहा कुमारी डीएसपी दिलीप कुमार तथा नगर निगम अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ करीब तीन घंटे तक कार्रवाई में जुटे रहे। अभियान का असर यह रहा कि शहर की सड़कों का स्वरूप साफ-सुथरा और चौड़ा नजर आने लगा।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरातफरी
अचानक हुई सख्त कार्रवाई को देखते ही सड़क किनारे के कई ठेला-खोमचा संचालक अपने सामान के साथ यहां-वहां हटने लगे जिससे कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद सभी फुटपाथी दुकानदार निर्धारित वेंडिंग जोन में शिफ्ट हो गए।
पुराना बस स्टैंड बनेगा व्यवस्थित वेंडिंग जोन
नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि सड़क जाम की सबसे बड़ी वजह अव्यवस्थित फुटपाथी दुकानें थी। पुराने बस स्टैंड परिसर को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया गया है जहां दुकानदारों के लिए पर्याप्त स्थान और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
उल्लंघन पर कार्रवाई
यातायात सुधार के लिए रौजा रोड को वन-वे घोषित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
जन सहयोग की अपील
प्रशासन ने दुकानदारों और नागरिकों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी निर्धारित स्थानों का पालन करें, ताकि शहर को स्थायी रूप से जाम-मुक्त बनाया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


