कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी के आदेश पर 11 दिन बाद एक युवक का शव कब्र से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान शेखपुर गांव निवासी अबूजर (24) पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद के रूप में हुई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 दिसम्बर को अबूजर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत हो गई थी। उस समय आसपास के लोगों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। घटना के वक्त मृतक की पत्नी आलिया गुजरात में थी। आलिया बरसठी थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव की रहने वाली हैं।

READ MORE: मुजफ्फरनगर में सिलेंडर ब्लास्ट: एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, चार की हालत गंभीर

पति की हत्या की आशंका जताई

सूचना मिलने पर घर पहुंची मृतक की पत्नी ने के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पति की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने मांग किया कि मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।जिलाधिकारी के आदेश पर नामित अधिकारी उपजिलाधिकारी नवीन कुमार की मौजूदगी में शेखपुर गांव के कब्रिस्तान से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान राशीद अली भी मौके पर मौजूद रहे।

READ MORE: ‘भाजपाइयों के मन में भेदभाव का…’, अखिलेश यादव ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा- जानबूझकर आरक्षण की हकमारी करते है

बताया जा रहा है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसकी गैरमौजूदगी में मामा सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा शव को दफन कर दिया गया जिससे हत्या की आशंका है। जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।