Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर युवती को ब्लैकमेल कर पांच साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। इसके अलावा आरोपी युवक ने युवती के परिवार से लाखों रुपए भी ऐठ लिए और पैसों की मांग से तंग आकर अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जबरन बनाए शारीरिक संबंध

पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस के गांव का निवासी युवक पिछले पांच सालों से उसे डरा-धमका रहा है। उसके पास उसका एक अश्लील वीडियो है, जिसे वह बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण कर रहा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने न केवल उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि डर दिखाकर उसके परिजनों से 2 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। अब वह फिर से 2 लाख की मांग कर रहा है, जिससे परेशान होकर युवती ने न्याय की गुहार लगाई है।

युवक-युवती में था प्रेम प्रसंग

पीड़िता के मुताबिक मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी। जिसमें इस विवाद को खत्म करने के लिए दोनों का निकाह कराने को लेकर सहमती बनी थी। शादी के लिए दोनों युवक-युवती तैयार भी थे। हालांकि बाद में युवक के परिवार ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया। वहीं, अब फिर से 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि अब युवती द्वारा शारीरिक शोषण का आरोप लगाने के बाद मामला पेंचिदा और कानूनी दांवों में फंस गया है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

फिलहाल मनियारी पुलिस ने मामले को गंभीरतो से लेते हुए शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के बयान को ध्यान में रखकर आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। अश्लील वीडियो और पैसों के लेनदेन के आरोपों की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस बात का आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- आज सहरसा में लगेगा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का जनता दरबार, भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का होगा निपटारा