भोजपुर। शहर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर में संपत्ति विवाद को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां दो बेटों ने अपने 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। घायल पिता को स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बुजुर्ग की पहचान राजा बाजार चौक निवासी दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई है।

संपत्ति हड़पने का आरोप, घर से बेदखल किया

पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार वे वर्षों से दवा की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते रहे। लेकिन कुछ महीनों पहले बेटों ने कथित रूप से धोखे से उनकी संपत्ति अपने नाम करा ली और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। तब से वे कभी-कभार लोगों के सहारे रहकर जीवन बिता रहे थे।

कुदाल के बेंट से हमला

घटना के दिन दुर्गा प्रसाद घर के पास बैठे थे तभी दोनों बेटे पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन्हें भगााने लगे। विरोध करने पर उन्होंने कुदाल के बेंट से हमला कर दिया और लात-घूंसे से पिटाई की। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें किसी तरह बचाया। आरोप है कि बेटों ने दोबारा इलाके में दिखने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस जांच में जुटी

अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग के चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं तथा एक्स-रे कराया जा रहा है। वहीं पीड़ित ने बिहिया थाना में अपने बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।