गोंडा. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि, जिस लोकसभा से मुझे बेइज्जत करके निकाला गया, अगर जिंदा रहा तो वहां एक बार फिर जरूर जाऊंगा. मेरी जनता ने मुझे नहीं हराया है. कोशिश रहेगी कि अपनी ही पार्टी (BJP) से जाऊं, लेकिन बाद की बात बाद में देखेंगे.

इसे भी पढ़ें- यार के साथ अंतिम सफरः बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, नए साल के जश्न की प्लानिंग बनी जानलेवा

बता दें कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिनों बयान दिया था कि 2029 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कोई दुनिया की ताकत हमें रोक नहीं पाएगी. हमें चुनाव कोई और नहीं बल्कि कार्यकर्ता लड़वाएंगे. हम किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और कहां से लड़ेंगे, यह हम छह महीने पहले बताएंगे. इसी बयान का करण भूषण ने समर्थन करते हुए कहा कि मैं इतना जानता हूं कि हम दोनों लड़ेंगे और एक साथ संसद में जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

हाल में ही बेटे ने भी किया था दावा

हाल ही में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे सांसद करण भूषण सिंह का बयान सामने आया था. उन्होंने दावा किया था कि वे और उनके पिता दोनों 2029 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और दोनों जीतकर एक साथ संसद पहुंचेंगे.