जुबैर अंसारी/सुपौल। बीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-14 निवासी अब्दुल जलील के 44 वर्षीय पुत्र नूरसैद कथित तौर पर मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए। घटना मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के नंदी चकदा गांव में हुई जहां उन पर हमले के बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
धार्मिक नारे लगाने का आरोप
बताया गया कि नूरसैद किसी काम से गांव पहुंचे थे। वहीं कुछ युवकों ने उनकी लंबी दाढ़ी देखकर उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने नूरसैद से जय श्री राम कहने के लिए दबाव बनाया और उन्हें जिहादी तथा विदेशी कहकर अपमानित किया। नूरसैद ने स्वयं को हिंदुस्तानी बताते हुए ऐसा नारा बोलने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया।
गंभीर स्थिति में बचाई गई जान
आरोप है कि हमलावर उन्हें गांव से बाहर ले जाकर मारपीट कर रहे थे। इस दौरान नूरसैद के चचेरे भाई मोती रहमान किसी तरह बचकर मुस्लिम बस्ती पहुंचे और लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग तथा कुछ हिंदू नागरिक भी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। बताया जा रहा है कि यदि कुछ मिनट और देरी होती तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
जांच की मांग, तनावपूर्ण माहौल
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस स्तर पर मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


