नालंदा। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा गांव के पास एनएच-20 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों और परिजनों के बीच कोहराम मच गया। कुछ देर के लिए मॉडल अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया क्योंकि शुरुआती सूचना में कहा गया कि हादसे के बाद ट्रेलर वाहन फरार हो गया है। बाद में स्पष्ट हुआ कि पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है।
काम से बिहार शरीफ जा रहे थे दोनों
मृतकों की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी 41 वर्षीय मिथिलेश कुमार और 39 वर्षीय कमलनयन के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक से बिहार शरीफ की ओर जा रहे थे। रास्ते में देवधा के पास छड़ लदे ट्रेलर (हाइवा) ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कमलनयन रिश्ते में मिथिलेश के चाचा थे। दोनों आर-आर सिग्नेचर कंपनी में कार्यरत थे कमलनयन एरिया सेल्स मैनेजर और मिथिलेश फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर थे।
वाहन जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
दीपनगर थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रेलर को जप्त कर लिया गया है और वाहन नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। इस घटना से गांव और परिवार में शोक की लहर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


