कुंदन कुमार/पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती इस वर्ष 5 जनवरी को पटना में भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुशील मोदी स्मृति शोध संस्थान की ओर से राजधानी स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विशेष ‘स्मृति समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

समारोह में सामाजिक संस्थाओं और नेताओं की उपस्थिति

समारोह के संयोजक विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधि, मां ब्लड सेंटर के संचालक मुकेश हिसारिया अपनी टीम के साथ शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

जनसेवा और विचारधारा को किया जाएगा याद

संजय गुप्ता ने कहा कि समारोह का उद्देश्य सुशील मोदी के विराट व्यक्तित्व, राज्य और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान, तथा जनसेवा के प्रति समर्पण को श्रद्धापूर्वक याद करना है। उनके ईमानदार, सरल और अनुशासित राजनीतिक जीवन को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

जीवन यात्रा और योगदान पर विमर्श

कार्यक्रम में सुशील मोदी के राजनीतिक संघर्ष, सामाजिक कार्यों और बिहार के विकास में निभाई गई भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही उनके अधूरे सपनों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जाएगा।

पूरे बिहार में होंगे जयंती कार्यक्रम

संयोजक ने बताया कि केवल पटना ही नहीं, बल्कि जिला और प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि उनके कृतित्व और विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह आयोजन सुशील मोदी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा।