TAMILNADU/Pudukkottai: बीजेपी के सीनियर नेता और गृह मंत्री अमित शाह लंबे समय से बंगाल और तमिलनाडु में एक्टिव हैं. अमित शाह ने डीएमके की सरकार को सबसे भ्रष्ट बताने के साथ ही कहा कि तमिलनाडु में परिवारवाद को खत्म करने का समय आ गया है। पहले करुणानिधि, फिर स्टालिन, और अब उदयनिधि, मुख्यमंत्री बनने का यह सपना सच नहीं होगा। बीजेपी की एक विशाल रैली को यहां संबोधित करते हुए शाह ने 2024 से भाजपा-राजग की जीतों का ब्योरा दिया, जिसमें हरियाणा में लगातार तीसरी जीत भी शामिल है। शाह ने कहा कि अब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की बारी है। सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या राज्य ‘भ्रष्ट मंत्रियों की फौज’ के साथ प्रगति कर सकता है?
तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आने वाले चुनावों में, बीजेपी, AIADMK और हमारी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस और DMK को आखिरी टक्कर देने के लिए एक मजबूत गठबंधन बनाने जा रही है. DMK सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. अगर पूरे भारत में कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है, तो दुर्भाग्य से वह तमिलनाडु में है.’
शाह ने सत्ताधारी DMK सरकार और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर भी तीखा हमला बोला और उन पर लोगों की भलाई के बजाय राजनीतिक उत्तराधिकार को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, “तमिलनाडु में परिवारवाद को खत्म करने का समय आ गया है। पहले करुणानिधि, फिर स्टालिन, और अब उदयनिधि, मुख्यमंत्री बनने का यह सपना सच नहीं होगा।” उन्होंने आगे दावा किया कि तमिलनाडु सरकार का ध्यान राज्य के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों को सुलझाने के बजाय सिर्फ उदयनिधि स्टालिन को अगला मुख्यमंत्री बनाने पर है।
अमित शाह ने सुरक्षा के मुद्दे पर, खासकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया। शाह ने कहा, “तमिलनाडु में माताओं और बहनों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।” उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार की महिलाओं की सुरक्षा और आम कानून-व्यवस्था की स्थिति की अनदेखी करने के लिए आलोचना की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन पर तमिलनाडु के नागरिकों की ज़रूरी ज़रूरतों पर ध्यान देने के बजाय परिवार के उत्तराधिकार के लिए अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
बताते चले कि 2026 में असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे बड़े और हॉटस्पॉट सियासी राज्यों और केंद्र शाषित पुडुचेरी में चुनाव होने हैं. मार्च के अंत तक चुनावी कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. अमित शाह दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं. अमित शाह रविवार को तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने उनका स्वागत किया। अमित शाह ने बीजेपी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बंद कमरे में बैठक की, जिसमें संगठनात्मक मामलों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


