अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह की दूषित पानी से मौत मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है। कहा- इंदौर में लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहा, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। मैं प्रदीप मिश्रा को संत नहीं मानता और न कोई वक्ता, वह मीडिया में आने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी विदेश में जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाते और देश में उन्हीं के नाम पर चल रही योजना का नाम बदल रहे हैं। इंदौर में इतनी बड़ी घटना हुई और प्रधानमंत्री का एक ट्विट तक नहीं आया यह शर्मनाक है।

लोगों की लड़ाई हम पंचायत स्तर से लड़ना शुरू करेंगे

दरअसल रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्राम खेरी पहुंचे और पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन मजबूती के तहत हम पंचायत स्तर पर पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन कर रही हैं जिसमें हमारे बाल कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, आईटी सेल जैसे हमारे संगठनों के सदस्य होंगे। अब हमारे लोगों की लड़ाई हम पंचायत स्तर से लड़ना शुरू करेंगे लेकिन पंचायत स्तर पर ही हमें पार्टी को चलाने के लिए फंड भी एकत्रित करना होगा,जिसका व्यय भी हम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में ही किया जाएगा।

‘तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो मेरी कहानी नहीं’: जेल से जमानत पर छूटे पार्षद का फायरिंग का वीडियो वायरल

भाजपा सरकार में खूब भ्रष्टाचार हो रहा

कांग्रेस पार्टी विपक्ष में और भाजपा सरकार में है और खूब भ्रष्टाचार हो रहा है। आज एक नामांतरण बता दीजिए जो बिना पैसे के हुआ हो। हमारी सरकार में हमने पंचायत को ही बंटवारा नामांतरण का अधिकार दे दिया था, जिससे बिना पैसे के ही ये राजस्व संबंधी काम हो जाया करते थे। आज किसान परेशान, युवा बेरोजगार है। कांग्रेस हमेशा गरीबों की बात करती थी भाजपा अमीरों की बात करती है।

इंदौर दूषित पानी से मौत मामलाः जनता की मौत पर भी सियासत का नाश्ता, घेराव नहीं, गेट-टू-गेदर! भागीरथपुरा

जीतू युवा और खूब मेहनत कर रहा

यह क्षेत्र खाती बाहुल्य क्षेत्र है आज तक भाजपा ने खाती समाज से प्रदेश अध्यक्ष नहीं दिया लेकिन हमारी कांग्रेस ने खाती समाज से जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया है। जीतू युवा और खूब मेहनत कर रहा हैं। आम जनों की लड़ाई लड़ रहा हैं हमें भी उनका सहयोग करना चाहिए। मैं कहना चाहूंगा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शायद ही कोई इतनी मेहनत कर पाता जितनी जीतू पटवारी कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H