Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने सहायक अभियंता (उपनी) कार्यालय में दबिश देकर कार्मिक विनोद कुमार पूनिया को पकड़ा। आरोपी के पास से 1 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार, लिखमीसर उत्तरादा निवासी एक किसान के कृषि कुएं पर 3.54 लाख रुपये की वीसीआर जारी की गई थी। इस राशि को कम कर सेटलमेंट कराने के बदले आरोपी ने किसान से 1.50 लाख रुपये की मांग की। बातचीत के बाद सौदा 1.45 लाख रुपये में तय हुआ।
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को एसीबी ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत परिवादी को 1.45 लाख रुपये लेकर आरोपी के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, परिवादी ने पूर्व निर्धारित संकेत दे दिया। इसके बाद एसीबी सीआई महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है। मामले में आगे की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना राजनांदगांव… बोर्ड की शुरू हुई प्रायोगिक परीक्षाएं… नेशनल स्कूल गेम्स में 800 खिलाड़ी लेंगे भाग… बस संचालक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
- बड़ा हादसाः चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना यात्री को पड़ा भारी, मौत, मुंबई-हावड़ा मेल की घटना
- कानून के रखवाले के काले कांडः दारोगा ने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी का किया अपहरण, फिर किया गैंगरेप, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- घर में गंगाजल रखते समय न करें ये गलतियां
- Vedanta Group Success Story: बिहार में जन्म, 19 साल की उम्र में पटना से मुंबई गए, कबाड़ बेचा फिर बनें ‘मेटल किंग’, जानें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी


