Rajasthan News: भीलवाड़ा में बुधवार शाम एसपी के बंगले के सामने दिनदहाड़े युवती का अपहरण हो गया। काले रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने युवती को जबरन खींचकर गाड़ी में डाला और फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें कुचलने की कोशिश की।
घटना कलेक्ट्रेट परिसर के पास एसपी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर शाम करीब 6 बजे हुई। ससुराल पक्ष का आरोप है कि स्कॉर्पियो में युवती के पीहर पक्ष के लोग सवार थे। उनका कहना है कि युवक-युवती ने कोर्ट मैरिज की थी, जिससे युवती का परिवार नाराज था।

जानकारी के अनुसार, युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसने पीहर पक्ष से जान का खतरा बताते हुए शपथ पत्र दिया था। इसी शपथ पत्र के साथ वह सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची थी। लौटते समय बीच सड़क पर स्कॉर्पियो आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने युवती को जबरन बैठाकर फरार हो गए।
पीहर पक्ष से मिल रही थीं धमकियां
ससुराल पक्ष का कहना है कि युवती को लंबे समय से पीहर पक्ष से धमकियां मिल रही थीं, इसी कारण वह उनसे दूर रह रही थी। सुरक्षा की मांग को लेकर वह एसपी कार्यालय आई थी।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकले
मौके पर मौजूद विशेष शाखा (DSB) के ASI प्रताप सिंह ने गाड़ी के आगे खड़े होकर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने रफ्तार कम नहीं की और उन्हें कुचलने की कोशिश की। इस दौरान उनका मोबाइल सड़क पर गिरकर टूट गया और वे बाल-बाल बचे। दो वकीलों ने भी गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रास्ते में एक बाइक सवार को भी टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
चार घंटे में कार्रवाई
एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। चार घंटे के भीतर स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है। युवती को डिटेन कर लिया गया है और कुछ आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त

