एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को रिलीज हुए 1 महीने पूरे हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म को मिली अपार सफलता से फिल्म के कलाकारों को भी फायदा हुआ है. फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन (Sara Arjun) इस हफ्ते आईएमडीबी (IMDB) की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं.

पहले स्थान पर पहुंचीं सारा

बता दें कि आईएमडीबी (IMDB) ने अपनी साप्ताहिक लोकप्रियता रैंकिंग जारी किया है. इस लिस्ट में पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर रहीं सारा अर्जुन (Sara Arjun) इस हफ्ते शीर्ष पर पहुंच गईं हैं. इस मामले में उन्होंने प्रभास और थलापति विजय जैसे कई बड़े दिग्गजों को पीछा छोड़ दिया है. उनकी इस सफलता का श्रेय फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को जाता है. इस फिल्म में सारा अर्जुन (Sara Arjun) ने यालिना जमाली (Yalina Jamali) का किरदार निभाया था.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

आईएमडीबी (IMDB) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस सप्ताह की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में अपने पसंदीदा सितारों को पहचानें. यह सूची ‘पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज’ द्वारा प्रस्तुत की गई है, जो आईएमडीबी का एक साप्ताहिक फीचर है और इसमें विश्व स्तर पर ट्रेंड कर रहे भारतीय सितारों को दिखाया जाता है. अभिनेता, निर्देशक, सिनेमैटोग्राफर, लेखक और अन्य. हमेशा की तरह यह सूची दुनिया भर के 2 करोड़ से अधिक फैंस द्वारा तय की जाती है.’