Rajasthan News: ब्यावर शहर में विभिन्न ब्रांड के नकली घी एवं तेल बनाने का अवैध कारोबार परवान पर है। साकेतनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ कर दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दो गोदाम को सीज किया है। दोनों गोदामों पर बड़ी मात्रा में नकली घी एवं तेल के पीपे सहित उपकरण मिले हैं। पुलिस ने दोनों गोदामों को माल सहित सीज कर दिया है। नकली माल को भरकर सप्लाई के लिए भेजे जाने वाले दो वाहनों को भी माल सहित गोदाम में ही खड़ा करवाया है।

पुलिस की सूचना के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का दल भी मौके पर पहुंच गया है, जो अब माल की जांच कर रहा है। पुलिस को शहर में नकली घी एवं तेल का बड़े पैमाने पर कारोबार होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद साकेतनगर थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह फौजदार ने सूचना को पुख्ता किया और आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम तैयार कर दोपहर में मौके पर दबिश दी।
थानाधिकारी फौजदार ने बताया कि उदयपुर रोड इलाके में गुरूकुल स्कूल के सामने की तरफ बने आवासीय परिसर में नकली घी एवं तेल का कारोबार किया जा रहा था। मौके पर बड़ी मात्रा में श्री श्यामरस, मधुसुदन, सरस, अमूल जैसी ब्रांडों के तैयार किए गए नकली घी के पीपे पड़े मिले। इसी प्रकार तेल मूंगफली एवं तिल्ली के तेल में कृष्णा गोल्ड, नंदलाल गोल्ड आदि ब्रांड के तैयार तेल के पीपे भी पड़े मिले है। गोदाम भी एक निर्माणाधीन मकान में संचालित किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार मौके पर मिलावटी घी, तेल के अलावा पैकेजिंग मटेरियल भी काफी मिला है। जिसमें नामी कंपनियों के रैपर एवं खाली डिब्बे, केन, पीपे आदि शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध कारोबार में लग्जरी वाहनों का भी उपयोग हो रहा है। ताकि माल सप्लाई के दौरान किसी को कुछ पता नहीं चले। पुलिस अब इस अवैध कारोबार के नेटवर्क को खंगाले में जुटी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

