इमरान खान, खंडवा। जिले के पुनासा नगर में सराफा व्यापारी को लूटने वाले बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी मनोज कुमार राय ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम गठित की है। बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा है। शुक्रवार देर शाम पुनासा के कृष्ण ज्वेलर्स के प्रोपराइटर को दुकान बंद करते समय पांच से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर लूट लिया था। पुलिस ने बताया बदमाश लगभग 40 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर ले भागे। पुलिस ने उनकी तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी की है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी मिले हैं।

ज्वेलरी से भरा बैग और नकदी लूटकर भाग गए

पुनासा नगर के कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक राकेश सोनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे तभी 5 से अधिक लुटेरों ने दुकान बंद करते ही उन पर हमला कर दिया था। हमलावर ज्वेलरी से भरा बैग और नकदी लूटकर भाग गए। वारदात कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में लुटेरे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले में व्यापारी राकेश सोनी घायल हुए जिनका इलाज खरगोन जिले के बड़वाह अस्पताल में चल रहा है। घायल होने के बाद भी व्यापारी ने कुछ दूरी तक लुटेरों का पीछा किया।

रिटायर्ड शिक्षक हुए डिजिटल अरेस्ट: 48 घंटे तक घर में रहे, मुंबई के खाते में डेढ़ करोड़ की राशि

रात में ही पूरे क्षेत्र की तलाशी ली गई

घटना के बाद एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात में ही पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी ली। पुलिस को कुछ सबूत और सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में घूमने वाले अनजान लोगों के बारे में पुलिस को सूचना जरूर दें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H