कुंदन कुमार/पटना। राजधानी पटना में ठंड कम होते ही वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर रूप लेता नजर आ रहा है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। हवा में बढ़ी नमी के कारण धूलकण वायुमंडल की निचली सतह पर जमा हो गए हैं, जिससे शहर की आवोहवा काफी खराब हो गई है।

दानापुर और गांधी मैदान में हालात सबसे खराब

सोमवार को पटना के दानापुर और गांधी मैदान इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया। गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 240 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं दानापुर में AQI 211 रिकॉर्ड किया गया।

अन्य इलाकों में भी बढ़ा प्रदूषण

पटना के तारामंडल क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है, जहां AQI 228 तक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार शहर में उड़ती धूल और निर्माण कार्य प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण हैं।

प्रशासन की कोशिशें बेअसर

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार AQI कम करने की कोशिश कर रहा है। पटना नगर निगम द्वारा राजधानी की सड़कों पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है, लेकिन मौजूदा मौसम में इसका अपेक्षित असर देखने को नहीं मिल रहा।

जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

हालात ऐसे हैं कि पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ते जा रहे हैं।