कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घर के बाहर खेल रहे 03 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान घायल अवस्था मे उसे ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है। वहीं ग्वालियर निगमायुक्त ने स्ट्रीट डॉग को लेकर तैयार किये अतिरिक्त ABC सेंटर के जल्द शुरू होने की बात कही है।
READ MORE: डेढ़ साल के मासूम को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठी थी महिला: ससुराल की प्रताड़ना से आहत होकर करने जा रही थी सुसाइड, RPF की सजगता से बची मां-बेटे की जान
दरअसल ग्वालियर में डॉग बाइट के मामले थमते हुए नजर नही आ रहे है, इसी कड़ी में ग्वालियर के कारियावटी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रहने वाले 03 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त 03 साल का मासूम प्रवीण कुशवाह घर के बाहर खेल रहा था। आवारा कुत्ते ने मासूम के चेहरे पर गंभीर घाव दिए, ऐसे में लहूलुहान स्तिथि में परिजन उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उसके चेहरे सहित अन्य घावों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
READ MORE: निगम मंडल प्राधिकरण में अपनी जगह बनाने की कवायद: पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान आया सामने, कहा- जनता की सेवा के लिए तैयार
वहीं डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया है कि हाल ही के मौसम में डॉग बाइट की घटना बढ़ी है। स्ट्रीट डॉग्स को लेकर नया ABC सेंटर भी जनकगंज में तैयार कराया जा रहा है, जो जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जनता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि यदि उनके इलाके में स्ट्रीट डॉग्स है तो वह कॉल करके इसकी जानकारी दे सकते है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


