IND vs NZ 2nd ODI: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की धूम है. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता था, जो वडोदरा में खेला गया था. अब दूसरे वनडे की बारी है, जो आज 14 जनवरी यानी आज राजकोट में होना है. इस मैच की तैयारी पूरी है. टीम इंडिया बदली हुई प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले मैच के दौरान ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसलिए दूसरे वनडे में कप्तान शुभमन गिल एक 26 साल के ऑलराउंडर का डेब्यू करा सकते हैं. ये वही खिलाड़ी है, जिसे कोच गौतम गंभीर का ‘खास’ कहा जाता है.

ये वही खिलाड़ी है, जो हेड कोच गौतम गंभीर को अपना गुरु मानता है. गंभीर ने ही इस खिलाड़ी को आईपीएल में मौका दिया था. इस खिलाड़ी की खोज का श्रेय गंभीर को ही जाता है. इस खिलाड़ी की खासियत है कि वो न सिर्फ लंबे-लंबे छक्के ठोकता है बल्कि गेंद से विकेट भी निकालता है. आईपीएल में जलवा दिखा चुका है. अब राजकोट वनडे में डेब्यू कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे जिस खिलाड़ी की इतनी तारीफ हम कर रहे हैं, आखिर वो है कौन और उसकी चर्चा इतनी क्यों है? आइए जानते हैं.

कौन है ये खिलाड़ी?

यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो आयुष बडोनी हैं, जो पहली दफा वनडे टीम के लिए चुने गए हैं. उन्हें चोटिल सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में एंट्री मिली है. बडोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ऑफ स्पिनर भी हैं. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला ये खिलाड़ी गंभीर को इसलिए गुरु मानता है, क्योंकि गंभीर के चलते ही उन्हें आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला था.

गंभीर और बडोनी का रिश्ता क्या है?

साल 2022 के आईपीएल सीजन में जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, तब गंभीर के कहने पर ही लखनऊ ने बडोनी को अपने साथ जोड़ा था. बडोनी ने गंभीर के साथ काफी वक्त बिताया, बल्लेबाजी के टिप्स लिए. गंभीर की वजह से बडोनी के करियर को नया मोड़ मिला. ये बात बडोनी कई इंटरव्यू में खुद कह चुके हैं. कुल मिलाकर बात ये है कि गंभीर ने आयुष बडोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में करीब से देखा था.

किसकी जगह मिल सकता है मौका?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आयुष को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया जा सकता है. अगर वो खेलते हैं तो यह उनका डेब्यू मैच होगा. हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडरों को पसंद करते हैं, इसलिए उनके डेब्यू का चांस है. बडोनी लिस्ट ए की 22 पारियों में 693 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. लिस्ट ए यानी 50 ओवर के फॉर्मेट में उनके नाम 18 विकेट भी दर्ज हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

2025 में कैसा रहा था बडोनी का प्रदर्शन?

साल 2025 में बडोनी घरेलू क्रिकेट में काफी खेले हैं. पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में खेला, जहां 11 पारियों में 148.19 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए. दलीप ट्रॉफी 2025–26 में भी इस खिलाड़ी का जलवा रहा. वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 153.50 के स्ट्राइक रेट से 307 रन किए थे, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल थी. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 में 7 विकेट लेने के साथ 206 रन भी बनाए थे. उन्होंने यह साबित किया था कि वह प्लेइंग 11 में बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं. हालांकि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 16 रन किए. फिर भी टीम इंडिया में जगह मिल गई. इसलिए कुछ यूजर्स उनके सेलेक्शन पर सवाल भी उठा रहे हैं.