सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। रायपुर में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने आज थाना चलो अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीते दिनों चौबे कॉलोनी निवासी वैदिका सागर की निर्मम और नृशंस हत्या की घटना को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक थाना का घेराव किया.

यह भी पढ़ें : करोड़ों का धान खा गए चूहे! अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में शुरू हुई ‘वांटेड चूहों’ की तलाश, जगह-जगह लगे पोस्टर

इस प्रदर्शन का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजधानी में हत्या, लूट और अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

वैदिका सागर की हत्या को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह घटना बेहद अमानवीय है कांग्रेस नेताओं ने ऐलान किया कि राजधानी के जिस भी क्षेत्र में हत्या या गंभीर आपराधिक घटना होगी, उसी थाना क्षेत्र के सामने कांग्रेस प्रदर्शन और घेराव करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय घटनाओं को दबाने में लगी हुई है.