Rajasthan News: जिले की करेडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की साजिश रच रहे एचवीएस गैंग के मुखिया गोपाल गुर्जर सहित 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों में से एक आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले में लूट मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को सूचना मिली कि एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो करेडा क्षेत्र में घूम रही है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब गाड़ी रुकवाकर तलाशी ली, तो उसमें सवार बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों प्रभु सिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत निवासी लालजी का खेड़ा (सदर) चित्तौड़गढ़ से एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन में 3 कारतूस और जेब में 1 जिंदा कारतूस बमाद किया।

वहीं मोनू वैष्णव पुत्र माधूलाल वैष्णव निवासी हिसनिया से एक लोडेड पिस्टल और मैगजीन में 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार गोपाल गुर्जर पुल नाना गुर्जर निवासी जिपिया खेड़ा, सत्यनारायण उर्फ सतु बजाड पुन बद्रीलाल गुर्जर (29) निवासी बजाडों का खेड़ा (रायला), मोनू उर्फ राजेन्द्र वैष्णव निवासी हिसणिया (माण्डल), प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान निवासी लालजी का खेड़ा, चित्तौड़गढ़ (हिस्ट्रीशीटर), उदयलाल गुर्जर पुल देवीलाल (26) निवासी जिपिया खेड़ा (माण्डल), नारूलाल पुत दुगीलाल बन्जारा (30) निवासी नेहरू रोड, भीलवाड़ा (हिस्ट्रीशीटर) व अभिषेक सिंह पुत्र सावंत सिंह राणावत (19) निवासी मदनपुरा, बागौर हाल चपरासी कोलोनी को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- श्रद्धा कपूर जल्द ही उदयपुर में राहुल मोदी से शादी करने वाली हैं? भाई सिद्धांत कपूर ने तोड़ी चुप्पी
- ‘ये महाराष्ट्र है भाई, यहां हिंदी नहीं चलता…,’ आमिर खान से रिपोर्टर ने कहा- हिंदी में भी बोलिए सर तो कहा…,’ देखें वीडियो
- ‘भारत के सामने पेश किया जाए ममता के कारनामे’, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल CM को नोटिस जारी करने पर मांझी का बड़ा बयान
- आत्महत्या नहीं हत्या है! प्रेमिका के घर के सामने फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी दोषी करार, NIA कोर्ट अब सजा पर सुनेगा दलील…

