रायपुर। विधानसभा में बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने के धर्मजीत सिंह के अशासकीय संकल्प पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए कुल 27 करोड़ रुपए देने की घोषणा की.
इसके पहले चर्चा में भूपेश बघेल ने बताया कि उड्डयन मंत्री से मुलाकात में अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर में हवाई सेवा के शुरू करने की मांग की थी. इसके अलावा रायपुर के लिए कार्गों और अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने की मांग की थी. सदस्यों की भावना को देखते हुए सदन में हवाई सेवा के लिए केंद्र से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया.