फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की शानदार सफलता के बाद अब फैंस ‘स्त्री 3’ (Stree 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ (Stree 3) की रिलीज डेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. दुनिया भर में ‘स्त्री 2’ (Stree 2) से 857 करोड़ से अधिक की कमाई करने के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी हॉरर-कॉमेडी के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं. साल 2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है.
मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ (Stree 3) के साथ ही कई अन्य फिल्मों की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दिया है, जिसके बाद दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में सरकटे का खौफ देखा गया था, वहीं, अब ‘स्त्री 3’ (Stree 3) की कहानी को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
इस दिन रिलीज होगी स्त्री 3
बता दें कि ‘स्त्री 3’ (Stree 3) को 13 अगस्त 2027 को स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा. इसके ऐलान के साथ ही मेकर्स ने कुछ और सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्मों की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. जिनमें दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली ‘थमा’, ‘शक्ति शालिनी’ (31 दिसंबर 2025), ‘भेदिया 2’ (14 अगस्त 2026), ‘चामुंडा’ (4 दिसंबर 2026), ‘महा मुंज्या’ (24 दिसंबर 2027), ग्रेट ‘प्रथम विश्व युद्ध’ (11 अगस्त 2028) और ‘द्वितीय विश्व युद्ध’ (18 अक्टूबर 2028) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
साल 2024 में मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उल्टा जिया’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब वह 2025 से 2028 तक सिनेमाघरों में दस्तक देंगे. बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) इसका सीक्वल थी. फिल्म तीन महीने तक बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और ‘स्त्री 2’ के तूफान ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक