Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली में जल्द ही नई स्टार्टअप पॉलिसी होगी लागू, कागजों में लगे लाखों पेड़, जमीन पर आधे से ज्यादा गायब, DMRC 10 स्टेशनों से शुरू करेगा ‘Bharat Taxi’, यमुना एक्सप्रेसवे के पास विकसित होगा ‘नया हाथरस’
1 दिल्ली में जल्द ही नई स्टार्टअप पॉलिसी होगी लागू
दिल्ली सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी में है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने घोषणा की है कि दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी जल्द ही लागू की जाएगी। इस पॉलिसी के तहत अगले पांच वर्षों में 325 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है, जिसका लक्ष्य 2035 तक दिल्ली में 5,000 स्टार्टअप्स विकसित करना है।

2 दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार (15 जनवरी 2026) को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की A350 फ्लाइट को ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली लौटना पड़ा। सुरक्षित लैंडिंग के बाद जब विमान घने कोहरे के बीच रनवे पर टैक्सी कर रहा था, तभी एक ग्राउंड कंटेनर विमान के दाहिने इंजन के पास आ गया और उससे टकरा गया। एयर इंडिया ने बताया कि घटना के समय सभी यात्री और क्रू सुरक्षित थे।

3 DMRC 10 स्टेशनों से शुरू करेगा ‘Bharat Taxi’
दिल्ली-NCR में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अक्सर मेट्रो स्टेशन से उतरकर घर या ऑफिस तक पहुँचने के लिए ऑटो वालों से मोलभाव करना या महंगी कैब बुक करना सिरदर्द बन जाता है। इसे खत्म करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कदम उठाया है। बुधवार को DMRC ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) के साथ एक आधिकारिक समझौता (MoU) साइन किया है।

4 यमुना एक्सप्रेसवे के पास विकसित होगा ‘नया हाथरस’
यमुना एक्सप्रेसवे के पास करीब 4,000 हेक्टेयर भूमि में हाथरस अर्बन सेंटर, यानी नया हाथरस विकसित करने के लिए मास्टर प्लान-2041 तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक कंपनी का चयन कर लिया गया है, जो अगले नौ महीनों में यह मास्टर प्लान तैयार करेगी। यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हाथरस अर्बन सेंटर के लिए जारी आरएफपी के तहत तकनीकी बोली में तीन कंपनियां योग्य पाई गई थीं। इनमें तेलंगाना की आरवी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड, गुरुड़ा यूएवी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
बेघरों को आश्रय देना सरकार का दायित्व: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य में सरकार का यह कर्तव्य है कि वह न केवल बेघर लोगों, बल्कि अस्पतालों में इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी रहने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। अदालत ने कहा कि कड़ाके की ठंड से लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त और उपयुक्त सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने टिप्पणी की, “हमें उम्मीद है कि अधिकारी यह पुख्ता इंतजाम करेंगे कि रैन बसेरों में रह रहे लोग इस भीषण सर्दी से खुद को सुरक्षित रख सकें।” (पढ़े पूरी खबर)
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी: दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने और मौजूदा अस्पतालों पर बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से सरकार इस वर्ष चार नए अस्पताल खोलने जा रही है। इन अस्पतालों का निर्माण कार्य लगभग 65 से 85 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वहीं, अस्पतालों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था से लेकर स्टाफ भर्ती की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इन चारों अस्पतालों में मरीजों के लिए 3,200 से अधिक बेड उपलब्ध होंगे। ये अस्पताल पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल, मादीपुर, ज्वालापुर और बाहरी दिल्ली के सिरसपुर क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। (पढ़े पूरी खबर)
कागजों में लगे लाखों पेड़, जमीन पर आधे से ज्यादा गायब: दिल्ली के प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट्स में कंपेंसेटरी वनरोपण को लेकर बड़ी खामी उजागर हुई है। विकास कार्यों के लिए सालों से पेड़ काटे जाते रहे हैं, लेकिन उनका बदला देने के लिए लगाए जाने वाले पेड़ों का काम पर्याप्त नहीं हो रहा। पिछले हफ्ते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक में UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स के लिए लाखों पेड़ लगाने में गंभीर कमी पाई। (पढ़े पूरी खबर)
शिमला से भी ज्यादा दिल्ली में ठंड: दिल्ली इन दिनों कड़ाके की ठंड से झुलस रही है। आज सुबह का न्यूनतम तापमान इस सर्दी का सबसे कम दर्ज किया गया, जिसने शिमला जैसे हिल स्टेशनों को भी पीछे छोड़ दिया। लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं, जबकि सुबह की घनी धुंध ने ठंड और बढ़ा दी है। पालम इलाके में तो तापमान ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। (पढ़े पूरी खबर)
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो हैवान बना फल बेचने वाला: ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक फल विक्रेता ने कथित तौर पर एक महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। महिला करीब एक साल पहले ही ग्रेटर नोएडा आई थी। उसका शव घर से महज 50 मीटर की दूरी पर एक कार के नीचे मिला। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। (पढ़े पूरी खबर)
ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा की सौगात: रेल यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या का समाधान अब रेलवे एक एसएमएस के जरिए करेगा। इतना ही नहीं, ट्रेन से लेकर पार्सल सेवा से जुड़ी जानकारी भी अब एक ही एसएमएस पर उपलब्ध होगी। इसके लिए यात्रियों को सिर्फ 139 नंबर पर मैसेज करना होगा। अब तक इस नंबर पर केवल कॉल के जरिए ही सेवाएं मिलती थीं, जिसमें काफी समय लगता था। नई एसएमएस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को तेज, आसान और सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


