AIMIM ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 में अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। ओवैसी की पार्टी ने 29 में से 13 नगर निगमों में 95 सीटें जीतीं, जिसमें मुंबई के मानखुर्द में समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी जीत शामिल है। छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे स्थान पर रही AIMIM ने अखिलेश यादव की पार्टी को पछाड़ते हुए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। महाराष्ट्र की राजधानी में मुंबई समेत 29 नगर निगम चुनावों के नतीजे घोषित चुके है. नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें पर जीत दर्ज की है। इन नतीजों में खास बात यह है कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने नगर निगम चुनावों में बड़ी सेंध लगाई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य भर में कई जगहों पर नगर निगम चुनावों के लिए रैलियां की थीं. AIMIM ने मुंबई में ज़ोरदार एंट्री मारी है.
महाराष्ट्र के 29 में से 13 नगर निगम चुनावों में AIMIM के 95 उम्मीदवार जीते हैं. खास बात यह है कि AIMIM ने मुंबई में भी ज़ोरदार सेंध लगाई है. AIMIM ने अबू आज़मी की समाजवादी पार्टी के गढ़ मानखुर्द में भी ज़ोरदार जीत हासिल की है. छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनावों में AIMIM दूसरे स्थान पर है.
AIMIM ने मुंबई में बड़ा धमाका किया है. AIMIM ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के गढ़ मानखुर्द में जीत हासिल की है. यह अबू आज़मी के लिए एक बड़ा झटका है. इस बीच, पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के लिए पूरे राज्य में मीटिंग्स कीं. अकोला में AIMIM की मीटिंग के दौरान काफी हंगामा हुआ. छत्रपति संभाजीनगर में इम्तियाज जलील पर हमला करने की भी कोशिश की गई. कहा जा रहा है कि इस सारे विवाद के बावजूद AIMIM को महाराष्ट्र में बड़ी सफलता मिली है.
मुंबई में AIMIM के जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट
134- मेहजबीन खान – AIMIM
136- जमीर कुरैशी – AIMIM
137- समीर पटेल- AIMIM
138- रोशन शेख- AIMIM
139- शबाना शेख- AIMIM
145- खैरुनिशा हुसैन- AIMIM
AIMIM ने महाराष्ट्र की 29 नगर पालिकाओं में 95 सीटें जीती हैं. 29 में से 13 नगर पालिकाओं में 95 AIMIM पार्षद जीते हैं. छत्रपति संभाजीनगर में उम्मीदवारों के चयन में बड़ा हंगामा देखा गया था. उस छत्रपति संभाजीनगर में AIMIM ने 24 सीटें जीती हैं. मालेगांव में 20 AIMIM उम्मीदवार जीते हैं.
AIMIM ने अमरावती में 6 पार्षद, ठाणे में 5 और नागपुर में 4 पार्षद जीते हैं. AIMIM ने चंद्रपुर में भी जीत का खाता खोला है. इन तीन नगर निगमों से कुल 24 AIMIM उम्मीदवार जीते हैं, सोलापुर, धुले और नांदेड़ में 8-8. यह देखा गया है कि AIMIM ने समाजवादी पार्टी को पीछे छोड़कर अपनी जगह बनाई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


