कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल वीरचंद पटेल पथ पर आज रविवार को बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी का महिलाओं और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर घेराव कर हंगामा किया है। मंत्री का घेराव करने वाली महिलाओं का कहना है कि, हम लोग 50 साल से बेली रोड नहर पर रह रहे हैं, अब सरकार अतिक्रमण के नाम पर इस भीषण ठंड में हमारे घरों को तोड़ रही है।
घेराव करने वाली महिलाओं का कहना है कि वह मांझी समाज से हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी भी हमारे समाज से हैं। सरकार में मंत्री होने के बाद भी वे लोग ना तो हमारे को लिए कोई व्यवस्था कर रहे हैं और ना ही इसपर कोई बयान दे रहे हैं। इसलिए हमलोगों ने यह घेराव किया है।
महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक मंत्री संतोष समुन के गाड़ी को घेरे रखा। महिलाओं का कहना है कि सरकार हमारा घर तो तोड़ रही है, लेकिन हमलोगों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार से यह मांग की है कि बुलडोजर एक्शन बंद होना चाहिए।
गौरतलब है कि 2025 में हुए चुनाव के बाद से सत्ता में वापस लौटी एनडीए की सरकार ने प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले घरों, दुकानदारों व अन्य स्थलों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। सरकार के इस एक्शन को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है, जिसका परिणाम आज यह हुआ की पटना में मांझी समाज के लोगों ने मंत्री सुमन मांझी के गाड़ी का घेराव कर लिया औऱ करीब आधे घंटे तक उन्हें घेरे रखा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


