सुल्तानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार 3 किशोरी को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

बता दें कि घटना गोसाईगंज के सलारपुर के पास उस वक्त घटी, जब 3 किशोरी स्कूटी में सवार होकर मोतीगंज जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. घटना इतनी भयानक थी कि एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ… मणिकर्णिका घाट पर हो रहे निर्माणकार्य को लेकर शासन के दो अलग-अलग बयान, अखिलेश बोले- पहले तय कर लें बोलना क्या है

घटना के बाद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान शुभी (14) और अनवी तिवारी (13) के रूप में हुई है. वहीं रिया तिवारी (16) घायल है. पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.