शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अफसरों से लेकर नेताओं की बदजुबानी बढ़ती जा रही है। आए दिन महिलाओं तो कभी संतों और धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों और महिलाओं पर विवादित बयान देते हुए बहन-बेटियों को प्लॉट बता दिया। साथ ही एक संत के बयान पर ओछी बयानबाजी करते हुए सवाल किया कि क्या वह अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हैं? इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत गरमा सकती है।
IAS संतोष वर्मा के समर्थन में ‘संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ महाआंदोलन’
दरअसल, भोपाल में विवादित आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में ‘संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ जनाक्रोश महाआंदोलन’ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के एससी-एसटी-ओबीसी संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों को संबोधित करने के दौरान पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा, ‘अब बहन-बेटियां तो प्लॉट हो गई हैं। कोई भी सौ बार रजिस्ट्री कराओ, हजार बार रजिस्ट्री कराओ। बहन-बेटियों की छाती से पृथ्वी हिलने लगी है, ये अनिरुद्धाचार्य कहते हैं।’ हालांकि उनका कहना था कि उन्होंने जो बातें कहीं, वह संतों का दिया हुआ बयान है।
‘तुम भी अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो क्या?’
आरडी प्रजापति यही नहीं रुके और अभद्र भाषा का प्रयोग जारी रखते हुए संत पर बेहद विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘एक अंधाचार्य है, वह कहता है कि वाइफ मतलब वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय। तुम भी अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो क्या? कितने लोगों ने एंजॉय किया है? तभी तुम्हारी आंखें खराब हो गईं, अंधरा। एक बाबा लाली लगाकर कहता है, 25 साल की लड़कियां कथाओं में जाकर अपनी जवानी ‘उतार कर’ आती हैं।’
कथावाचकों को नंगा घुमाने की मांग
आरडी प्रजापति ने आगे कहा, ‘हमको फांसी दी जाए। संतोष वर्मा को आईएएस से हटा दिया जाए, लेकिन पहले कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए।
विवादित आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में दलित, आदिवासी ओबीसी संगठन !
बता दें कि भोपाल में अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग जुटे। सम्मेलन में मंच से नेताओं ने सामाजिक न्याय, आरक्षण और संवैधानिक अधिकारों को लेकर सरकार के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज कराया। सम्मेलन में पहुंचे सभी संगठनों ने IAS संतोष वर्मा का एक स्वर मे समर्थन किया।
प्रमुख मांगे
1. IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध जारी कार्रवाई वापिस की जाए
2. OBC को 52 % जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण प्रदान किया जाए
3. SC/ST/OBC के सभी रिक्त पद भरे जाएं
4. निजी क्षेत्र और आउटसोर्स, संविदा सेवा में जनसंख्या अनुपात में आरक्षण दिया जाए
5. OBC को भी पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए
6. पुरानी पेंशन व्यवथा लागू की जाए
7. सिविल जज की नियुक्ति MPPSC के माध्यम से कराई जाए
8. सफाई कामगारों को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए
9. ST, SC, OBC के छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए
10. हाई कोर्ट में विधि अधिकारियों में SC,ST, OBC में अनुपात में महाधिवक्ता अतिरिक्त महाध्यक्त, उपमहाध्यक्त में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए
11. शासकीय अनुदान प्राप्त मंदिरों में पुजारी की नियुक्ति SC/ST/OBC की जनसंख्या अनुपात में की जाए
12. शासन के निर्माण के ठेकों मे SC/ST/OBC की जनसंख्या अनुपात में कॉन्ट्रैक्ट दिये जाएं
13. IAS/IPS/IFS अधिकारियों की पदस्थापना जनसंख्या अनुपात में जिलों में की जाए
14. ग्वालियर हाई कोर्ट मे बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना की जाए
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


