Daryl Mitchell Big Record: पहले 84, फिर 131 और अब 137 रन…ये कोई संख्या नहीं बल्कि वो पारियां हैं, जिनके दम पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारत के खिलाफ हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करता आया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसने एक बार फिर ये बता दिया कि कीवी टीम की तरफ से वो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. इस सीरीज में मिचेल ने 2 शतक और 1 फिफ्टी के दम पर भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. इंदौर में चल रहे आखिरी वनडे में उसने 15 चौके और 3 छक्कों के दम पर 137 रन कूटे और इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
डेरिल मिचेल ने इंदौर वनडे में एकदिवसीय करियर का 9वां शतक ठोका, जबकि भारत के खिलाफ उनकी ये चौथी वनडे सेंचुरी थी. जब-जब मिचेल ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक ठोका तब-तब 130 प्लस रन किए, मतलब इससे कोई छोटा शतक नहीं था. यह अपने आप में कमाल की बात है. मिचेल के आखिरी तीन वनडे शतक 130, 134, 131* रन हैं.
भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले कीवी बैटर बने मिचेल
भारत के खिलाफ 4 वनडे शतक में हर बार 130 प्लस रन बनाकर मिचेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिचेल दुनिया भर में चौथे ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने एक टीम के खिलाफ वनडे में 130 प्लस रनों के स्कोर किए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था. इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 बार 130 प्लस के स्कोर किए थे.
कैसा है डेरिल मिचेल का वनडे करियर?
डेरिल मिचेल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो न्यूजीलैंड की वनडे टीम का सबसे भरोसेमंद बैटर बन चुके हैं. भारतीय दौरे पर सबसे पहले उन्होंने वडोदरा वनडे में 84 रनों की पारी खेली थी, फिर राजकोट वनडे में 131 रन किए. अब इंदौर में 137 रन बनाए. बैक-टू-बैक शतक ठोक उन्होंने ये बता दिया कि वो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में कुल 352 रन बना दिए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है. वो अब तक 59 वनडे में 2690 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


