Subhas Chandra Bose Jayanti: आज पूरे देश में धूमधाम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती मनाई जा रही है। केंद्र सरकार हर साल उनके नेताजी के जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है। जनवरी 2021में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत माता के सच्चे सपूत, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ महाघोष के प्रणेता, ‘नेताजी’ ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी। आपका शौर्य, पराक्रम एवं माँ भारती की नि:स्वार्थ आराधना वंदनीय है। ऐसे महान राष्ट्र आराधक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व प्रदेश वासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
READ MORE: Magh Mela 2026: बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, चौथा पवित्र स्नान पर्व जारी, आज 1 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान
जन्म-जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज नेताजी को स्मरण करना उस संकल्प को स्मरण करने का समय है, जिसमें हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखेंगे, एकता को अपनी सबसे बड़ी शक्ति बनाएंगे और भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर पूरे मनोयोग से कार्य करते रहेंगे। नेताजी की प्रेरणा आज भी हर भारतीय से यही कहती है, स्वतंत्रता की रक्षा भी उतनी ही पवित्र है, जितनी स्वतंत्रता की प्राप्ति। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म-जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


