कुमार इंदर, जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में सालिवाड़ा के पास नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हिट एंड रन हादसे के 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी कार चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचल दिया था, जिसमें 16 मजदूर घायल हुए और अब तक 5 की मौत हो चुकी है। हादसा रविवार दोपहर को हुआ था, जब जबलपुर-बरेला मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे मजदूरों के समूह को रौंद दिया। अधिकांश पीड़ित महिला मजदूर बताई जा रही हैं, जो हाईवे पर ग्रिल पेंटिंग का काम कर रही थीं। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
READ MORE: युवती का अपहरण नहीं, निकली लुटेरी दुल्हनः गैंग की सोची समझी थी साजिश, एक आरोपी से 90 हजार जब्त, दुल्हन समेत अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है और इसके मालिक दीपक सोनी को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी चालक लखन सोनी अब तक फरार है। पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने न्याय की मांग की है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस कार्रवाई धीमी है और पीड़ित परिवारों को अभी तक उचित सहायता नहीं मिली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


