Makeup Tips for Women with Glasses: जिन महिलाओं और लड़कियों को चश्मा लगता है, वे अक्सर इस बात से परेशान रहती हैं कि अच्छा मेकअप करने के बाद चश्मा पहनने से पूरा लुक खराब हो जाता है. या फिर मेकअप ठीक से दिखता नहीं है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि चश्मा आपकी खूबसूरती छिपाता नहीं है, बस उसे सही तरीके से पेश करने की जरूरत होती है. सही मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप चश्मे के साथ भी ग्लैम और कॉन्फिडेंट दिख सकती हैं. आइए जानते हैं आसान और असरदार मेकअप टिप्स.

Also Read This: दोमुंहे बालों से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान टिप्स, बाल बनेंगे मजबूत और खूबसूरत

Makeup Tips for Women with Glasses
Makeup Tips for Women with Glasses

परफेक्ट आइब्रो हैं सबसे जरूरी: चश्मा पहनने पर आइब्रो सबसे ज्यादा नजर आती हैं. हल्के हाथ से उन्हें भरें और सही शेप दें. बहुत पतली या बिखरी हुई आइब्रो चेहरे को फीका दिखा सकती हैं.

Also Read This: सफर में की गई ये आम गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, ट्रैवल से पहले जरूर जान लें सही स्किन केयर टिप्स

आई मेकअप रखें हल्का लेकिन साफ: बहुत ज्यादा गहरा आईशैडो चश्मे के पीछे दब जाता है. न्यूड, पीच, ब्राउन या हल्के शिमर शेड्स चुनें. आईलाइनर से आंखों को अच्छी शेप दें.

मस्कारा है सबसे अच्छा साथी: चश्मे के पीछे आंखें छोटी लग सकती हैं. ऐसे में पलकों को कर्ल करें और वॉल्यूम देने वाला मस्कारा लगाएं. इससे आंखें बड़ी और खुली दिखेंगी.

Also Read This: गुड़ पाउडर या स्टीविया, जानिए रिफाइंड शुगर का बेहतर विकल्प कौन सा और सेहत के लिए क्या है सही

डार्क सर्कल्स को करें कवर: चश्मा डार्क सर्कल्स को ज्यादा दिखा सकता है. अच्छा कंसीलर लगाकर अंडर आई एरिया को ब्राइट करें, ताकि चेहरा फ्रेश लगे.

ब्लश और ब्रॉन्जर से लाएं निखार: चश्मे के फ्रेम की वजह से चेहरा थोड़ा फ्लैट लग सकता है. गालों पर हल्का पिंक या पीच ब्लश और थोड़ा सा ब्रॉन्जर लगाएं.

Also Read This: गुड़ पाउडर या स्टीविया, जानिए रिफाइंड शुगर का बेहतर विकल्प कौन सा और सेहत के लिए क्या है सही

लिप्स को बनाएं खास: अगर आंखों का मेकअप हल्का है, तो लिप्स को बोल्ड रखें. रेड, बेरी, कोरल या रोज शेड्स चश्मे के साथ अच्छे लगते हैं.

सही फ्रेम चुनना भी जरूरी: मेकअप के साथ चश्मे का फ्रेम भी अहम होता है. अपने फेस शेप और स्किन टोन के अनुसार फ्रेम चुनें. कैट आई या ट्रांसपेरेंट फ्रेम लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं.

Also Read This: लंबे नाखून दिखते हैं स्टाइलिश, लेकिन सेहत पर पड़ सकता है भारी असर