दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मौजपुर स्थित एक कैफे में 24 साल के युवक फैजान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक दिल दहला देने वाला कबूलनामा वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी गुरुवार रात हत्या किए जाने की बात स्वीकार करता दिख रहा है। आरोपी का कहना है कि उसने यह वारदात निजी दुश्मनी के चलते अंजाम दी। वीडियो सामने आने के बाद मामले में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और इसे जांच का अहम सुराग माना जा रहा है।
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मौजपुर स्थित एक कैफे में 24 वर्षीय युवक फैजान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक कथित कबूलनामा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ‘moinqureshiii_’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसमें आरोपी हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए वारदात के पीछे निजी रंजिश को वजह बता रहा है। वीडियो में आरोपी का दावा है कि कुछ महीने पहले फैजान ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उसने बदला लेने के इरादे से फैजान की जान ली। आरोपी ने यह भी कहा है कि इस हत्या में फैजान के परिवार या दोस्तों की कोई भूमिका नहीं है।
आरोपी ने आगे दावा किया कि करीब चार महीने पहले फैजान ने उसे थप्पड़ मारा था और उसी का बदला लेने के लिए उसने यह वारदात अंजाम दी। उसने फैजान के भाई द्वारा लगाए गए इस आरोप को भी सिरे से खारिज किया कि हत्या का मामला पैसों से जुड़ा था। हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और इसे जांच का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह, घटनाक्रम और आरोपी की भूमिका को लेकर सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।
सलमान का दावा है कि फैजान ने कुछ समय पहले एक कर्ज लिया था, लेकिन वह उसे चुका नहीं पाया। इसके बाद आरोपी और उसका पिता उनके घर आए और झगड़ा शुरू कर दिया। सलमान ने बताया कि उन्होंने भजनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सलमान ने पुलिस से अपील की कि बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उनका परिवार सिर्फ इंसाफ चाहता है।
दिल्ली के वेलकम इलाके के निवासी 24 वर्षीय फैजान को गुरुवार रात लगभग 10:28 बजे मौजपुर के मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल फैजान को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई सलमान ने बताया कि फैजान को तीन गोलियां लगीं एक सिर में और दो सीने में। उन्होंने यह भी कहा कि फैजान के हाथों पर चोट के निशान थे, जिससे लगता है कि उसने घटना के समय संघर्ष किया। पुलिस ने इस हत्या के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (IPC) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और उनकी तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


