Delhi Murder: Delhi Murder: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हत्या की वारदात से एक बार फिर दहली है। शनिवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के बुलंद मस्जिद बिहारी चौक पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मर्डर की यह दूसरी घटना है।

बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट है। बावजूद इसके 24 घंटे के अंदर खुलेआम दो हत्याओं ने सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। वहीं परिजनों के अनुसार, समीर खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। थोड़ी ही देर बाद परिजनों को समीर की हत्या की खबर मिली।हमलावरों ने समीर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दूसरी आपराधिक वारदात है, जिससे इलाके में दहशत है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है। हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m