बक्सर। बहुचर्चित राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजा दुबे उर्फ रावण को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बक्सर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पटना के सगुना मोड़ इलाके से की गई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 232/25 के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पटना में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में कर लिया।

26 मई 2025 को हुई थी सनसनीखेज हत्या

गौरतलब है कि 26 मई 2025 को चौसा पावर प्लांट के पास अखौरीपुर गोला निवासी और राजद नेता अर्जुन यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गंभीर रूप से घायल अर्जुन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना से जिले में भारी आक्रोश और राजनीतिक हलचल मच गई थी।

SIT जांच में खुली परतें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। अब तक आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

पूछताछ में स्वीकार की संलिप्तता

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में राजा दुबे ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की है। उसका आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एसपी ने कहा कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।